Samsung ने सबसे ज्यादा स्मार्टफोन भारत से भेजा विदेश, किया 4.09 अरब डॉलर निर्यात

Edited By jyoti choudhary,Updated: 05 Aug, 2023 03:46 PM

samsung sent the most smartphones from india abroad

साउथ कोरिया की दिग्गज स्मार्टफोन कंपनी सैमसंग भारत में स्मार्टफोन असेंबल करके विदेश भेजने वाली सबसे बड़ी इंडिविजुअल कंपनी बन गई है। सैमसंग ने सभी स्मार्टफोन कंपनियों को पछाड़ कर पहली रैंक हासिल की है। अगर दूसरी कंपनियों की भी बात करें, जो भारत में...

बिजनेस डेस्कः साउथ कोरिया की दिग्गज स्मार्टफोन कंपनी सैमसंग भारत में स्मार्टफोन असेंबल करके विदेश भेजने वाली सबसे बड़ी इंडिविजुअल कंपनी बन गई है। सैमसंग ने सभी स्मार्टफोन कंपनियों को पछाड़ कर पहली रैंक हासिल की है। अगर दूसरी कंपनियों की भी बात करें, जो भारत में स्मार्टफोन असेंबल कर निर्यात कर रही हैं, तो उनमें बड़ा नाम ताइवान की कंपनियों का आता है। ताइवान की उपकरण मैन्युफैक्चरिंग सर्विस (EMS) कंपनियां, फॉक्सकॉन (Foxconn), विस्ट्रॉन (Wistron) और पेगाट्रॉन (Pegatron) देश में ऐप्पल इंक (Apple Inc) के लिए आईफोन असेंबल करती हैं लेकिन ये कंपनियां भी सैमसंग के पीछे ही हैं।

कितना स्मार्टफोन सैमसंग करती है निर्यात?

एसऐंडपी ग्लोबल मार्केट इंटेलिजेंस के अनुसार, वित्त वर्ष 2022-23 में, सैमसंग ने भारत से 4.09 अरब डॉलर के स्मार्टफोन निर्यात किए जो 2021 के मुकाबले 42 फीसदी ज्यादा है। साल 2021 में सैमसंग ने भारत से 2.8 अरब डॉलर के स्मॉर्टफोन निर्यात किए थे, जो सभी स्मार्टफोन निर्यात का 35 फीसदी था। 2018 में इसका निर्यात मात्र 0.7 अरब डॉलर का था।

भारत से ज्यादा वियतनाम से सैमसंग का निर्यात

वोल्जा (Volza) ने निर्यात को लेकर लेटेस्ट डेटा जारी किया है जिसके आधार पर, 3 अगस्त तक ग्लोबल स्तर पर सैमसंग के मोबाइल डिवाइसेज के निर्यात में भारत की हिस्सेदारी 18 प्रतिशत थी। इसका मतलब यह है कि दुनियाभर में सैमसंग जितने भी मोबाइल फोन की सप्लाई कर रही है उसमें से 18 फीसदी सिर्फ भारत से हो रही है। भारत से भी ज्यादा फोन अगर सैमसंग किसी देश से निर्यात करती है तो वह है वियतनाम। कोरियाई कंपनी सैमसंग ने वियतनाम में बड़ा दांव लगाया है और अपने फोन के ग्लोबल प्रोडक्सन का आधा हिस्सा यहां ही बनाती है।

वैल्यू के मामले में भारत का हिस्सा काफी कम

अगर वैल्यू के हिसाब से बात करें तो कैलेंडर वर्ष 2022 में, सैमसंग वियतनाम (Samsung Vietnam) ने पूरी तरह से निर्मित इकाइयों (completely built units-CBU) के रूप में 31.42 अरब डॉलर मूल्य के फोन निर्यात किए, जो देश के कुल मोबाइल निर्यात (33.3 अरब डॉलर) का 95 प्रतिशत है। इसलिए, जब निर्यात मूल्य की बात आती है, तो India का वित्त वर्ष 2023 में वियतनाम से कंपनी के निर्यात का केवल सातवां हिस्सा है।

Apple भी जमकर कर रहा भारत से निर्यात

इस बीच, वित्त वर्ष 23 में Apple Inc का लगभग 7 प्रतिशत उत्पादन मूल्य (production value) भारत में स्थानांतरित (शिफ्ट) हो गया है, जिसमें से बड़ा हिस्सा निर्यात के लिए है।
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!