SBI ने वित्त मंत्री को सौंपा ₹5740 करोड़ का डिविडेंड चेक, अब तक का रिकॉर्ड लाभांश

Edited By jyoti choudhary,Updated: 17 Jun, 2023 11:06 AM

sbi handed over dividend check of rs 5740 crore to finance minister

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने सरकार को वित्त वर्ष 2022-23 का डिविडेंड दे दिया है। शुक्रवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को इस डिविडेंड का चैक सौंपा गया। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से एसबीआई चेयरमैन दिनेश कुमार खारा ने बीते...

बिजनेस डेस्कः देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने सरकार को वित्त वर्ष 2022-23 का डिविडेंड दे दिया है। शुक्रवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को इस डिविडेंड का चैक सौंपा गया। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से एसबीआई चेयरमैन दिनेश कुमार खारा ने बीते कल 5740 करोड़ रुपए का डिविडेंड चेक वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को सौंपा। खास बात ये रही कि ये अभी तक का सबसे बड़ा डिविडेंड है।

वित्त मंत्री के ऑफिस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस आशय का ट्वीट किया गया। ट्वीट में लिखा गया कि "वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 5740 करोड़ रुपए का डिविडेंड चेक प्राप्त किया गया। ये भारत सरकार को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से किसी भी वित्त वर्ष के लिए दिया गया अभी तक का सबसे ज्यादा डिविडेंड है। ये डिविडेंड चेक दिनेश कुमार खारा की ओर से लिया गया। इस मौके पर वित्त मंत्री, एसबीआई चेयरमैन के साथ वित्त सेवा सचिव विवेक जोशी भी उपस्थित रहे।"

SBI ने 11.30 रुपए प्रति इक्विटी शेयर (1130 फीसदी) के डिविडेंड का ऐलान 31 मार्च 2023 को किया था। देश के सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर के बैंक एसबीआई ने पिछले वित्त वर्ष 17,648.67 करोड़ रुपए बतौर टैक्स भी सरकार को दिया है।

FY23 में SBI ने कमाया रिकॉर्ड मुनाफा

FY2023 में स्टेट बैंक की रिकॉर्ड कमाई हुई। पूरे वित्त वर्ष में उसका नेट प्रॉफिट 50232 करोड़ रुपए का रहा। पहली दफा इसने 50 हजार करोड़ का आंकड़ा पार किया है। सालाना आधार पर इसमें 58.5 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। FY23 का ऑपरेटिंग प्रॉफिट सालाना आधार पर 11.18 फीसदी उछाल के साथ 83713 करोड़ रुपए रहा। NII यानी नेट इंटरेस्ट इनकम में सालाना आधार पर 19.99 फीसदी की तेजी रही। असेट क्वॉलिटी में भी सुधार आया है। FY23 में ग्रॉस एनपीए 119 बेसिस प्वाइंट्स घटकर 2.78 फीसदी रहा। नेट एनपीए 35 बेसिस प्वाइंट्स गिरकर 0.67 फीसदी रहा।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!