शेल ने किया हजीरा एलएनजी में टोटल की 26 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण

Edited By Isha,Updated: 09 Jan, 2019 01:16 PM

shell takes over 26 stake in hazel lng

रॉयल डच शेल ने बुधवार को कहा कि उसने फ्रांस की पेट्रोलियम कंपनी टोटल की हजीरा एलएनजी र्टिमनल का परिचालन करने वाली इकाई की 26 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीद ली है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस सौदे से हजीरा र्टिमनल का परिचालन करने वाली इकाई में

 

नई दिल्लीः रॉयल डच शेल ने बुधवार को कहा कि उसने फ्रांस की पेट्रोलियम कंपनी टोटल की हजीरा एलएनजी र्टिमनल का परिचालन करने वाली इकाई की 26 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीद ली है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस सौदे से हजीरा र्टिमनल का परिचालन करने वाली इकाई में शेल की हिस्सेदारी बढ़कर सौ प्रतिशत हो गयी है हालांकि कंपनी ने सौदे की राशि की जानकारी नहीं दी। शेल ने पिछले साल अगस्त में इस सौदे की घोषणा की थी।

शेल एनर्जी एशिया के उपाध्यक्ष अजय शाह ने कहा, ‘‘15 साल पहले शेल ने हजीरा परियोजना में निवेश किया था जो उस समय भारत के ऊर्जा क्षेत्र में सबसे बड़ा प्रत्यक्ष विदेशी निवेश था। मैं गौरवान्वित हूं कि अब इस परियोजना में हमारी 100 प्रतिशत हिस्सेदारी है। हम अब इस शानदार बुनियादी संरचना का इस्तेमाल इसकी पूरी क्षमता को पाने तथा भारत की बढ़ती ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने में कर सकते हैं।’’

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!