नवरात्रि में वाहन बिक्री में 35% की उछाल, सितंबर में कुल बिक्री 5% बढ़ी

Edited By Updated: 07 Oct, 2025 03:28 PM

vehicle sales jumped 35 during navratri overall sales increasing 5

नौ दिन की नवरात्रि अवधि में यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री सालाना आधार पर 35% बढ़कर 2,17,744 इकाई हो गई। पिछले साल इसी अवधि में यह 1,61,443 इकाई थी। यह जानकारी फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) ने मंगलवार को दी।

नई दिल्लीः नौ दिन की नवरात्रि अवधि में यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री सालाना आधार पर 35% बढ़कर 2,17,744 इकाई हो गई। पिछले साल इसी अवधि में यह 1,61,443 इकाई थी। यह जानकारी फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) ने मंगलवार को दी।

फाडा के अनुसार, सितंबर महीने के पहले 21 दिन में बिक्री धीमी रही और 22 सितंबर को माल एवं सेवा कर (जीएसटी) की नई दरें लागू होने के बाद इसमें तेजी आई। वाहन डीलर के संगठन के अनुसार, इस उच्च बिक्री के कारण सितंबर में यात्री वाहन खुदरा बिक्री सालाना आधार पर 2,82,945 इकाई से छह प्रतिशत बढ़कर 2,99,369 इकाई हो गई। 22 सितंबर के बाद नई जीएसटी दर लागू होने के बाद कीमतों में कटौती की उम्मीद कर रहे ग्राहकों ने महीने के पहले हिस्से में खरीदारी नहीं की। 

फाडा के उपाध्यक्ष साई गिरिधर ने बयान में कहा, ‘‘देश के मोटर वाहन खुदरा उद्योग के लिए सितंबर 2025 एक असाधारण रूप से अनूठा महीना था। पहले तीन सप्ताह काफी हद तक शांत रहे क्योंकि ग्राहक जीएसटी 2.0 सुधारों की प्रत्याशा में पीछे हट गए। हालांकि, अंतिम सप्ताह में स्थिति नाटकीय रूप से बदल गई क्योंकि नवरात्रि उत्सव कम जीएसटी दरों के कार्यान्वयन के साथ मेल खाता था जिससे ग्राहक भावना में सुधार हुआ और अधिकतर वाहन श्रेणियों की बिक्री में तेजी आई।'' उन्होंने कहा कि परिणामस्वरूप माह का अंत कुल मिलाकर पांच प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि के साथ हुआ जिसमें तिपहिया और निर्माण उपकरण को छोड़कर सभी खंडों में सकारात्मक गति देखी गई। 

फाडा के अनुसार, सितंबर के अंतिम दिन में बनी गति दीपावली तक जारी रहेगी जिससे त्यौहार की इस 42 दिन की अवधि के सकारात्मक रुख के साथ खत्म होने की उम्मीद है। आंकड़ों के अनुसार, पिछले महीने दोपहिया वाहनों की खुदरा बिक्री 12,87,735 इकाई रही जो सितंबर 2024 में 12,08,996 इकाइयों के मुकाबले सात प्रतिशत अधिक है। नवरात्र अवधि में बिक्री 36 प्रतिशत बढ़कर 8,35,364 इकाई हो गई, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में यह 6,14,460 इकाई थी। सितंबर 2025 में तिपहिया वाहनों की खुदरा बिक्री 98,866 इकाई रही, जो सितंबर 2024 की 1,06,534 इकाई की तुलना में सात प्रतिशत कम है। नवरात्रि के दौरान 46,204 इकाइयों की खुदरा बिक्री हुई जो पिछले साल की समान अवधि की 37,097 इकाइयों की तुलना में 25 प्रतिशत अधिक है।

वाणिज्यिक वाहनों की पिछले महीने बिक्री तीन प्रतिशत बढ़कर 72,124 इकाई हो गई, जबकि पिछले साल इसी महीने यह 70,254 इकाई थी। नवरात्रि के दौरान इस खंड में बिक्री सालाना आधार पर 15 प्रतिशत बढ़कर 33,856 इकाई हो गई। ट्रैक्टर की खुदरा बिक्री सितंबर में सालाना आधार पर चार प्रतिशत बढ़कर 64,785 इकाई हो गई। नवरात्रि के दौरान इसकी खुदरा बिक्री में 19 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई और यह 21,604 इकाई रही जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में यह 18,203 इकाई थी। सभी खंडों में पिछले महीने कुल बिक्री 18,27,337 इकाई रही जो सितंबर 2024 में 17,36,760 इकाई की तुलना में पांच प्रतिशत अधिक है। इसी तरह नवरात्रि में कुल बिक्री पिछले साल के 8,63,327 इकाइयों की तुलना में 34 प्रतिशत बढ़कर 11,56,935 इकाई हो गई। एफएडीए ने कहा कि देश अभी तक की सबसे शानदार 42 दिवसीय त्यौहार अवधि के मुहाने पर खड़ा है।  

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!