Edited By jyoti choudhary,Updated: 16 Dec, 2025 03:32 PM

भारतीय शेयर बाजारों में मंगलवार, 16 दिसंबर को लगातार दूसरे दिन कमजोरी देखने को मिली। सेंसेक्स 533 अंक लुढ़ककर 84,679 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 167 अंक फिसलकर 25,860 के स्तर पर बंद हुआ। विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली, रुपए की रिकॉर्ड कमजोरी...
बिजनेस डेस्कः भारतीय शेयर बाजारों में मंगलवार, 16 दिसंबर को लगातार दूसरे दिन कमजोरी देखने को मिली। सेंसेक्स 533 अंक लुढ़ककर 84,679 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 167 अंक फिसलकर 25,860 के स्तर पर बंद हुआ। विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली, रुपए की रिकॉर्ड कमजोरी और कमजोर वैश्विक संकेतों ने निवेशकों की धारणा पर दबाव डाला।
बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी 0.65 फीसदी, 0.31 फीसदी तक टूट गए। सबसे ज्यादा दबाव आईटी, बैंकिंग और मेटल शेयरों पर देखने को मिला।
यह भी पढ़ें: क्रिप्टो मार्केट में हाहाकार, 24 घंटे में डूबे ₹11000000000000, 86,000 डॉलर से नीचे आई Bitcoin
इन 5 वजहों से बाजार दबाव में रहा....
1. रुपए की रिकॉर्ड कमजोरी
शेयर बाजार पर सबसे बड़ा दबाव रुपए की गिरावट से आया। मंगलवार को शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 9 पैसे टूटकर 90.87 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया। भारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर ठोस प्रगति न होने और एफआईआई बिकवाली से रुपए पर दबाव बना रहा, हालांकि डॉलर में नरमी और कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से और बड़ी कमजोरी फिलहाल टलती दिखी।

2. FII की लगातार बिकवाली
विदेशी संस्थागत निवेशक लगातार बिकवाल बने हुए हैं। सोमवार को एफआईआई ने भारतीय शेयर बाजार से 1,468.32 करोड़ रुपए की निकासी की। यह लगातार 12वां सत्र रहा जब विदेशी निवेशक शुद्ध रूप से बिकवाल रहे। दिसंबर में अब तक एफआईआई करीब 21,073 करोड़ रुपए निकाल चुके हैं।
3. कमजोर वैश्विक संकेत
वैश्विक बाजारों से भी आज समर्थन नहीं मिला। वॉल स्ट्रीट फ्यूचर्स भारतीय समयानुसार सुबह करीब 9:30 बजे तक करीब 1 फीसदी गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। सोमवार को भी अमेरिकी बाजार नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। एशियाई बाजारों में कोस्पी, निक्केई 225, शंघाई कंपोजिट और हैंग सेंग इंडेक्स लाल निशान में रहे।
यह भी पढ़ें: डॉलर के सामने रुपए ने बनाया नया निचला स्तर, पहली बार 91 के पार
4. अमेरिका के जॉब्स डेटा का इंतजार
निवेशक अमेरिका के अहम रोजगार आंकड़ों को लेकर सतर्क नजर आए। नवंबर के जॉब्स डेटा से अमेरिकी ब्याज दरों की दिशा के संकेत मिलने की उम्मीद है। दरों में बदलाव का असर उभरते बाजारों में विदेशी निवेश के प्रवाह पर पड़ सकता है, इसलिए निवेशक जोखिम लेने से बचते दिखे।

5. वीकली एक्सपायरी से बढ़ी अस्थिरता
मंगलवार को निफ्टी डेरिवेटिव्स की वीकली एक्सपायरी होने के चलते बाजार में उतार-चढ़ाव बढ़ा। एक्सपायरी के दौरान पोजीशन एडजस्टमेंट से अक्सर अस्थिरता देखने को मिलती है, जिसका असर आज के कारोबार में भी दिखा।