गुणवत्ता के साथ समझौता नहीं होगा: दुष्यंत चौटाला

Edited By Ajay Chandigarh,Updated: 14 Apr, 2022 07:55 PM

h s i d c review of projects worth rs 400 crore

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि एच.एस.आई.आई.डी.सी. (हरियाणा स्टेट इंडस्ट्रीयल इन्फ्रास्ट्रक्चर डिवैल्पमैंट कॉर्पोरेशन) प्रदेश में औद्योगीकरण का मुख्य आधार है, इसके प्रोजैक्ट्स में गुणवत्ता के मामले में किसी प्रकार का समझौता सहन...

चंडीगढ़,(बंसल): हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि एच.एस.आई.आई.डी.सी. (हरियाणा स्टेट इंडस्ट्रीयल इन्फ्रास्ट्रक्चर डिवैल्पमैंट कॉर्पोरेशन) प्रदेश में औद्योगीकरण का मुख्य आधार है, इसके प्रोजैक्ट्स में गुणवत्ता के मामले में किसी प्रकार का समझौता सहन नहीं किया जाएगा। 
डिप्टी सी.एम. एच.एस.आई.आई.डी.सी. द्वारा तैयार किए जा रहे 25 करोड़ रुपए से अधिक कीमत के लगभग 400 करोड़ रुपए के प्रोजैक्ट्स को लेकर समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस अवसर पर एच.एस.आई.आई.डी.सी. के वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा प्रोजैक्ट्स से जुड़े व्यक्ति भी उपस्थित थे। 

 


दुष्यंत चौटाला ने कहा कि राज्य में औद्योगीकरण के विकास को गति देने के लिए एच.एस.आई.आई.डी.सी. एक नोडल एजैंसी है, जिसने अभी तक वाणिज्य निकुंज भवन, जापनीज हॉस्टल गुरुग्राम, पंचकूला, मानेसर, कुंडली में कार्यालय भवन, आई.एम.टी. मानेसर का ऑडिटोरियम भवन तथा कम्यूनिटी सैंटर भी बनाए हैं। उन्होंने वर्तमान में निर्मित किए जा रहे ‘सामान्य अपशिष्ट उपचार संयंत्रों’ (कॉमन इंफ्लुएंट ट्रीटमैंट प्लांट्स) तथा अधिक क्षमता के लिए अपग्रेड किए जाने वाले सी.ई.टी.पी.-प्रोजैक्ट्स की समीक्षा करते हुए कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।

 


उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सोनीपत जिला के बरही गांव में 27 करोड़ रुपए की कीमत से 16 एम.एल.डी. क्षमता के सामान्य अपशिष्ट उपचार संयंत्र को 26 एम.एल.डी. क्षमता का तथा गांव कुंडली के इंडस्ट्रीयल-एस्टेट में 23.70 करोड़ रुपए की धनराशि से 4 एम.एल.डी. क्षमता के सामान्य अपशिष्ट उपचार संयंत्र को 10 एम.एल.डी. का किया जाएगा। इसी प्रकार, गांव राई के इंडस्ट्रीयल एस्टेट में 20.21 करोड़ रुपए से वर्तमान 5 एम.एल.डी. क्षमता के सामान्य अपशिष्ट उपचार संयंत्र को भी 10 एम.एल.डी. क्षमता का संयंत्र बनाया जाएगा। बहादुरगढ़ में भी 34.50 करोड़ रुपए से 10 एम.एल.डी. क्षमता का सामान्य अपशिष्ट उपचार संयंत्र का निर्माण किया जाएगा ताकि उद्योगों से निकलने वाले प्रदूषित पानी को ठीक करके पुन: प्रयोग में लाया जा सके। उन्होंने उक्त सभी प्रोजैक्ट्स को पूरा करने के लिए तेजी से काम करने के निर्देश दिए।

 


विभिन्न परियोजना की प्रगति रिपोर्ट जानी 
दुष्यंत चौटाला ने नरवाना में स्थित इंडस्ट्रीयल एस्टेट में 15.29 करोड़ रुपए से आधारभूत सुविधाओं को किए जा रहे अपग्रेडेशन की फीडबैक ली और संबंधित अधिकारियों का कहा कि इस कार्य को जल्द से जल्द पूरा किया जाए। उन्होंने इंडस्ट्रीयल एस्टेट धारूहेड़ा में 63.82 करोड़ रुपए से और पंचकूला जिला के बरवाला में 154.20 करोड़ रुपए से किए जा रहे आधारभूत सुविधाओं के विकास, आई.एम.टी. रोहतक के हैफेड फूड पार्क में 12.81 करोड़ रुपए से बनाई जा रही कोर प्रोसैसिंग सैंटर बिल्डिंग की प्रगति रिपोर्ट भी ली। इंडस्ट्रीयल एस्टेट कुंडली मे 28.44 करोड़ रुपए से 132 के.वी. पावर सबस्टेशन और 33-33 के.वी. पावर के दो अन्य सबस्टेशन के निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए कार्य को निर्धारित अवधि में पूर्ण करने के निर्देश दिए।
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!