सत्ता परिवर्तन से केवल कुर्सी नहीं  व्यवस्था भी बदली : उद्योगपति

Edited By Ajay Chandigarh,Updated: 14 Sep, 2023 08:15 PM

next generation of industrialists started investing in punjab

अमृतसर में हुई ‘सरकार-उद्योगपति मिलनी’ में माझे के बड़े उद्योगपतियोंं और उद्यमियों ने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के साथ सीधी विचार-चर्चा की। पंजाब सरकार द्वारा पंजाब के उद्योगों के लिए उठाए गए कदमों की खुलकर तारीफ करते हुए उद्यमियों ने कहा कि पहली...

चंडीगढ़,(हरिश्चंद्र): अमृतसर में हुई ‘सरकार-उद्योगपति मिलनी’ में माझे के बड़े उद्योगपतियोंं और उद्यमियों ने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के साथ सीधी विचार-चर्चा की। पंजाब सरकार द्वारा पंजाब के उद्योगों के लिए उठाए गए कदमों की खुलकर तारीफ करते हुए उद्यमियों ने कहा कि पहली बार देखा गया है कि सत्ता परिवर्तन से व्यवस्था भी बदली है।
 

 

 

पिता विदेश भेजने के इच्छुक थे
हैदराबाद से आकर भिक्खीविंड में आई.टी. कंपनी शुरू करने वाले उद्यमी विक्रमजीत शर्मा ने कहा कि मेरे पिता मुझे विदेश भेजने के इच्छुक थे, परंतु मैंने एक मौका मांगा था, जो सरकार की मदद से सफल हुआ है।’ इस उद्यमी ने बताया कि उसने बिजली की कम वोल्टेज की शिकायत ऑनलाइन की और विभाग ने दिनों में यह मसला हल कर दिया, जिससे उनको बहुत खुशी मिली।
 

 

 

फोकल प्वाइंट की समस्या जल्द हल होगी
अमृतसर से संदीप खोसला ने बताया कि सत्ता परिवर्तन से व्यवस्था बदलती पहली बार महसूस हुई है। उन्होंने बताया कि 10 साल से हमारे फोकल प्वाइंट की समस्या थी, जो इस सरकार ने 14 करोड़ रुपए के टैंडर लगाकर हल करने का प्रण किया है।
 

 

 

मांग पर सी.एम. ने 20 तारीख से फायर स्टेशन का काम करने को कहा
राजेश कुमार लाडी, जो कि पुराने फोकल प्वाइंट से थे, ने वहां फायर स्टेशन बनाने की मांग की तो मुख्यमंत्री ने मौके पर ही इस महीने से वहां अग्निशमक गाडिय़ां देने और फायर स्टेशन के लिए सवा 2 करोड़ रुपए का काम इस महीने की 20 तारीख से शुरू करने की हिदायत कर दी।
 

 

 

35 दिन में लगेंगे सी.सी.टी.वी. कैमरे
नवल गुप्ता ने फोकल प्वाइंट में उद्यमियों और श्रमिकों की सुरक्षा के लिए सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाने की मांग की तो मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने 20 स्थानों पर हाई मैगा पिक्सल के कैमरे अगले 35 दिनों में लगाने की हिदायत की।
 

 

 

काम शुरू करने एम.पी. जा रहा था, अधिकारियों की दिल से मदद पंजाब ले आई
इम्पीरियल बायो सैनरजी के उद्यमी विजय कुमार ने बताया कि वह मध्य प्रदेश में काम शुरू करने के इच्छुक थे, परंतु सरकार की सकारात्मक नीति ने और विभाग के अधिकारियों की दिल से मदद उसे पंजाब ले आई। वल्र्ड वाइड फूड के सरबजीत भुल्लर ने बताया कि हम लंबे समय से शैलर लगाना चाहते थे, परंतु लोग डरा देते थे। अब जब पहल की तो सभी काम दिनों में ही हो गए। 15 दिनों में ही ग्रीन अष्टाम मिल गया, जिसके लिए सभी मंजूरियां मिल चुकी थी। 
 

 

 

 

पंजाब के अनाज भंडार और सरकार की नीतियां हमें पंजाब खींच लाई 
एन.सी.एम.एल. के डायरैक्टर संजय गुप्ता जो कि सिंगापुर से हैं, ने बताया कि पंजाब के अनाज भंडार और सरकार की नीतियां हमें पंजाब खींच लाई और अब हम बटाला और छेहरटा में अनाज भंडार के लिए बड़े सायलो लगा रहे हैं। विजय शर्मा जो कि नैशनल होटल हब से हैं, ने बताया कि सरकार की नीतियों के कारण ही वह होटल उद्योग में 2000 करोड़ रुपए का निवेश कर रहे हैं। 
 

 

 

कुछ ही दिनों में जरूरतें पूरी हुईं
वेव बीवरेजस के अधिकारी हर्ष अग्रवाल ने बताया कि वह पटियाला, अमृतसर में अपने प्लाटों के विस्तार के साथ-साथ गुरदासपुर में नया प्लांट लगा रहे हैं और इसलिए हमें जो भी जरूरत पड़ी, विभाग ने दिनों में ही पूरी करके हमारा हौसला बढ़ाया।
 

 

 

 

सी.एम. ने केंद्रीय मंत्री को पत्र लिखने के लिए कहा
लाल किला बासमती वाले रविंद्र पाल सिंह ने राज्य सरकार की तरफ से बासमती पर पाबंदीशुदा कीटनाशक बरतने पर लगाए प्रतिबंधों के लिए धन्यवाद किया और केंद्र सरकार की तरफ से बासमती के निर्यात पर लगाए प्रतिबंधों के बारे बताया तो मुख्यमंत्री ने उपस्थित संसद सदस्यों को सैशन में मसला उठाने के साथ-साथ केंद्रीय मंत्री को पत्र लिखने के लिए कहा जिससे बासमती आसानी से निर्यात हो सके।
 

 

 

 पुलिस प्रशासन का सहयोग मिल रहा है
टैक्सटाइल एसोसिएशन के प्रधान कृष्ण कुमार शर्मा ने मुख्यमंत्री की तरफ से उद्योगपतियोंं के साथ मिलनी की पहल की तारीफ करते हुए कहा कि सिविल और पुलिस प्रशासन द्वारा अमृतसर में हर तरह का सहयोग मिल रहा है, भ्रष्टाचार पर नकेल पड़ी है और लोग दोबारा निवेश की ओर मुड़े हैं। होटल एसोसिएशन के प्रधान ए.पी.एस. चट्ठा ने सरकार की तरफ से पर्यटन के विकास के लिए बड़े स्तर पर किए जा रहे प्रयासों की सराहना की और अमृतसर में पर्यटन विभाग के लिए एक नोडल अधिकारी लगाने की मांग भी की। 
 

 

 

होटल मालिकों को 19 सितम्बर को मिलने का सी.एम. ने दिया समय
अमृतसर वाल्ड सिटी के अंदर स्थित होटल मालिकों ने अपनी मांगों के लिए मुख्यमंत्री को मिलने की इच्छा जताई तो मुख्यमंत्री ने मौके पर ही 19 सितम्बर का समय दे दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री दरबार साहिब की ओर जाते रास्ते और इलाके को विकसित करना हमारा फर्ज है और वह इसको सेवा समझ कर करेंगे।

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

Mumbai Indians

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!