बजट सत्र के लिए पंजाब भवन सैक्टर-3 को सदन का परिसर घोषित किया
चंडीगढ़ (अश्वनी): पंजाब विधानसभा के स्पीकर राणा के.पी. सिंह ने कोविड-19 महामारी के फिर उभरने के मद्देनजर 15वीं विधानसभा के बजट सत्र के लिए पंजाब भवन सैक्टर-3 को सदन का परिसर घोषित किया है।
विधानसभा सचिव ने जारी पत्र में कहा है कि 15वीं विधानसभा का 14वां सत्र 1 मार्च को प्रात: 11 बजे बुलाया गया है। कोविड-19 महामारी के बढ़ते मामलों के मद्देनजर स्पीकर राणा के.पी. ने आदेश दिए हैं कि पंजाब भवन 28 फरवरी से कार्यवाही मुकम्मल होने तक सदन का अहाता होगा, जहां सदन की कार्यवाही संबंधी सभी नियम और शर्तें लागू होंगी।
पी.एस.पी.सी.एल. घर-घर नौकरी योजना में महत्वपूर्ण योगदान डाल रहा: ए. वेणू प्रसाद
NEXT STORY