आरोपियों से अफीम और चूरा-पोस्त के अलावा नशीला पाऊडर बरामद किया
समराला (गर्ग): पुलिस ने इलाके में नशों की बिक्री के खिलाफ आज तीन नशा स्मगलरों को काबू किया। आरोपियों से अफीम और चूरा-पोस्त के अलावा नशीला पाऊडर बरामद किया। थाना समराला के प्रमुख इंस्पैक्टर कुलजिन्दर सिंह ग्रेवाल ने बताया कि एस.एस.पी. गुरशरनदीप सिंह ग्रेवाल की हिदायतोंं पर पुलिस पार्टी ने डी.एस.पी. जसविन्दर सिंह चाहल की निगरानी में कार्रवाई करते हुए गुरबचन सिंह उर्फ हैपी निवासी खानपुर (रोपड़) को काबू कर 210 ग्राम अफ़ीम बरामद की गई।
इसी तरह बरधाला पुलिस चौकी की पुलिस पार्टी ने जसविन्दर सिंह उर्फ काका निवासी मनसूहा कला (रोपड़) को काबू करते उसके पास से 20 किलो चूरा-पोस्त बरामद करने में सफलता हासिल की है। एक अन्य मामले में सहायक थानेदार रजिन्दर सिंह के नेतृत्व वाली पुलिस पार्टी ने रोहत हंस नामक लुधियाना निवासी नौजवान को गिरफ्तार कर 20 ग्राम नशीला पाऊडर बरामद किया है।
पांच साल से फरार चल रहा भगौड़ा गिरफ्तार
NEXT STORY