सब-वे के निर्माण कार्य के चलते कई ट्रेनें रद्द

Edited By Punjab Kesari,Updated: 03 Dec, 2017 09:21 AM

train

दप्पर-लालडू के बीच बन रहे सब-वे के निर्माण कार्य के चलते चंडीगढ़-अंबाला रूट पर चलने वाली ट्रेनो के रूट में परिवर्तन और कालका-दिल्ली के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन को 4 व 5 दिसंबर के लिए रद्द घोषित किया है।

चंडीगढ़(लल्लन) : दप्पर-लालडू के बीच बन रहे सब-वे के निर्माण कार्य के चलते चंडीगढ़-अंबाला रूट पर चलने वाली ट्रेनो के रूट में परिवर्तन और कालका-दिल्ली के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन को 4 व 5 दिसंबर के लिए रद्द घोषित किया है। 

 

रेलवे की ओर से सब-वे के निर्माण के कारण इस रूट को रात 8.20 बजे से सुबह 6.15 तक 5 दिसंबर तक बंद रखा जाएगा। इस कारण शताब्दी सहित चंडीगढ़ तथा कालका से चलने वाली 5 ट्रेनों के रूट में बदलाव किया है। 

 

जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 12311 कालका-हावड़ा मेल के रूट को 4 दिसम्बर को रूट में परिवर्तन किया हैं। इस दिन यह गाड़ी अंबाला-सरहिंद-मोरिंडा होते हुए चंडीगढ़ पहुंचेगी। 

 

रूट में 5 तारीख का परिवर्तन :
गाड़ी-12045 दिल्ली-चंडीगढ़ शताब्दी एक्सप्रैस: अंबाला-सरहिंद-मोरिड़ा
गाड़ी-12232 चंडीगढ़-लखनऊ सद्भावना सुपरफास्ट: मोहाली-मोरिंड़ा-सरहिंद 
गाड़ी-14887 कालका-बाड़मेर: मोहाली-मोरिंड़ा-सरहिंद 
गाड़ी-12312 कालका-हावड़ा मेल: मोहाली-मोरिंडा-सरहिंद के रास्ते होते हुए आगे जाएगी। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!