जिस घर में होती हैं ये गलतियां, वहां कभी नहीं आती धन की देवी लक्ष्मी

Edited By Jyoti,Updated: 26 Apr, 2020 06:12 AM

akshaya tritiya 2020 special vastu tips

अक्षय तृतीया के दिन को हिंदू धर्म में बहुत अहम माना जाता हैै। कहा जाता है कि  इस दिन जो भी व्यक्ति सच्चे हद्रय ये देवी लक्ष्मी की अराधना करता है उसकी हर इच्छा पूरी होती है।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
अक्षय तृतीया के दिन को हिंदू धर्म में बहुत अहम माना जाता हैै। कहा जाता है कि  इस दिन जो भी व्यक्ति सच्चे हद्रय ये देवी लक्ष्मी की अराधना करता है उसकी हर इच्छा पूरी होती है, खासतौर पर अगर कोई व्यक्ति किसी भी तरह की आर्थिक तंगी से जूझ रहा हो। तो वहीं अगर इस दौरान किसी से कोई गलती हो जाए तो देवी लक्ष्मी कई बार रूष्ट भी हो जाती हैं। इसलिए कहा जाता है जिस जातक को अपने जीवन में इनकी कृपा प्राप्त करनी है उसे आगे बताई जाने वाली बातों के बारे में पता होना चााहिए। ऐसा माना जाता है जो लोग ऐसी गलतियां करते पाए जाता है उनके घर में देवी लक्ष्मी कभी निवास नहीं करती। तो चलिए जानते हैं देवी लक्ष्मी को स्थिर करने के लिए किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। 
PunjabKesari, Akshaya tritiya, Akshaya tritiya 2020, akshaya tritiya 2020 date and time, akshaya tritiya in hindi, Devi Lakshhmi, Lord Vishnu, Hanuman ji, Goddess Devi, Vastu, Vastu Dosh, Basic Vastu tips, Home Vastu, Vastu tips in hindi
हिंदू धर्म में सुबह-शाम देवी-देवताओं की पूजा तथा आरती की परंपरा है। ऐसा कहा जाता है जिन घरों में सुबह और शाम के वक्त पूजा नहीं होती उस घर में देवी लक्ष्मी कभी निवास नहीं करती।

सूर्योदय और सूर्यास्त के बाद जो व्यक्ति सोता है उसके यहां कभी भी सुख-समृद्धि नहीं आती। बल्कि उसके जीवन में हमेशा पैसों की किल्लत बनी रहती है। 
PunjabKesari, Akshaya tritiya, Akshaya tritiya 2020, akshaya tritiya 2020 date and time, akshaya tritiya in hindi, Devi Lakshhmi, Lord Vishnu, Hanuman ji, Goddess Devi, Vastu, Vastu Dosh, Basic Vastu tips, Home Vastu, Vastu tips in hindi

जिस घर में बड़े बुजुर्गों, गुरुओं और साधु महात्माओं का अनादर होता है ऐसे घर में देवी लक्ष्मी का वास कभी नहीं होता।

जो महिलाएं घर में रसोई बनाते समय तथा भोजन परोसते समय साफ़-सफ़ाई का ध्यान नहीं रखती, वहां भी देवी लक्ष्मी आना पसंद नहीं करती।

जिस परिवार के सदस्यों आपस में लड़ाई-झगड़े करते हैं वहां भी माता लक्ष्मी अपना निवास नहीं करती। 

PunjabKesari, Akshaya tritiya, Akshaya tritiya 2020, akshaya tritiya 2020 date and time, akshaya tritiya in hindi, Devi Lakshhmi, Lord Vishnu, Hanuman ji, Goddess Devi, Vastu, Vastu Dosh, Basic Vastu tips, Home Vastu, Vastu tips in hindi
जिन घरों में महिलाओं का सदैव अपमान होता है ऐसे घर में मां लक्ष्मी ज्यादा देर तक नहीं टिकती बल्कि वहां पर अधिक परेशानियां पैदा होती हैं।

जो व्यक्ति गंदे कपड़े और बिना स्नान किए हुए रहता है माता लक्ष्मी उसके घर कभी नहीं जाती। बता दें किन्हीं परिस्थितियों में बुजुर्गों या बीमार व्यक्ति को इसकी छूट होती है।  

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!