Breaking




गणपति को खुश करने के लिए अनंत चतुर्दशी तक ये करना न भूलें

Edited By Jyoti,Updated: 03 Sep, 2019 10:39 AM

do not forget to do this till anant chaturdashi to please ganapati

कल से यानि 2 सितंबर से इस साल के गणेश उत्सव का आरंभ हो गया है। जिसके धूम देश के कोने-कोने में देखने को मिली। जिसका सबसे भव्य नज़ारा तो मुंबई में देखने को मिला।

ये नहीं देखा तो क्या देखा (VIDEO)
कल से यानि 2 सितंबर से इस साल के गणेश उत्सव का आरंभ हो गया है। जिसके धूम देश के कोने-कोने में देखने को मिली। जिसका सबसे भव्य नज़ारा तो मुंबई में देखने को मिला। बता दें गणेश उत्सव का ये त्यौहार महाराष्ट्र के प्रमुख पर्वों में से एक है। इसके अलावा देश के अन्य कई हिस्सों में इस त्योहार की छटा देखने लायक रहती है। पौराणिक कथाओं के अनुसार भाद्रपद की चतुर्थी के दिन भगवान गणेश जी का जन्म हुआ था जिस कारण इस दिन का हिंदू धर्म में अधिक महत्व है।

PunjabKesari, Ganesh Chaturthi, Ganesh Utsav, Ganesh Chaturthi 2019, Anant Chaturdashi, Sri ganesh, Lord Ganesh, श्री गणेश, गणेश चतुर्थी, गणेश उत्सव, अनंत चतुर्दशी

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार गणेश चतुर्थी से लेकर अनंत चतुर्थी तक इनकी विधि-पूर्वक पूजा-अर्चना करने से इनकी विशेष कृपा प्राप्त होती है। तो अगर आप भी अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति चाहते हैं तो आने वाले 9 दिन निम्न बताए जाने वाले मंत्रों का जाप करें।
कष्ट से मुक्ति के लिए-
गणपति बप्पा की कृपा पाने के लिए उन्हें सात दूर्बा अर्पित करें। साथ ही ॐ गणाधिपाय नमः मंत्र का जाप करें।

मुसीबतों से छुटकारे क लिए-
ॐ वक्रतुण्ड महाकाय सूर्य कोटि समप्रभ।
निर्विघ्नं कुरू मे देव, सर्व कार्येषु सर्वदा।।

काम बनाने के लिए-
ॐ एकदन्ताय विहे वक्रतुण्डाय धीमहि तन्नो दन्तिः प्रचोदयात्।।

नौकरी पाने के लिए-
ॐ गं गणपत्ये नमो नमः मंत्र का 108 बार जाप करें।

PunjabKesari, Job, नौकरी

मनोकामना पूर्ति के लिए-
ॐ सर्वसिद्धिप्रदाय नमः मंत्र का जाप करें। इससे मन को शांति भी मिलेगी।

घर में खुशहाली के लिए-
ॐ उमापुत्राय नमः मंत्र का जाप करना लाभकारी होता है।

धन-धान्य के लिए-
साज्यं च वर्तिसंयुक्तं वह्निना योजितं मया।
दीपं गृहाण देवेश त्रैलोक्यतिमिरापहम।
भक्त्या दीपं प्रयच्छामि देवाय परमात्मने।
त्राहि मां निरयाद् घोरद्दीपज्योत। 

कामयाबी के लिए-
प्रातर्नमामि चतुराननवन्द्यमानमिच्छानुकूलमखिलं च वरं ददानम।
चतुराननवन्द्यमानमिच्छानुकूलमखिलं च वरं ददानम।
तं तुन्दिलं द्विरसनाधिपयज्ञसूत्रं पुत्रं विलासचतुरं शिवयोः शिवाय। 

PunjabKesari, Ganesh Chaturthi, Ganesh Utsav, Ganesh Chaturthi 2019, Anant Chaturdashi, Sri ganesh, Lord Ganesh, श्री गणेश, गणेश चतुर्थी, गणेश उत्सव, अनंत चतुर्दशी

कृपा पाने के लिए-
ॐ मूषकवाहनाय नमः। इस के जाप से जीवन में आने वाली परेशानियां खत्म होती हैं।

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!