Edited By Parveen Kumar,Updated: 13 Jul, 2025 07:45 PM

रविवार शाम को दिल्ली और आसपास के इलाकों में तेज बारिश ने मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल दिया। बारिश इतनी तेज थी कि भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) को अपना पहले जारी किया गया ऑरेंज अलर्ट बदलकर रेड अलर्ट करना पड़ा।
नेशनल डेस्क: रविवार शाम को दिल्ली और आसपास के इलाकों में तेज बारिश ने मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल दिया। बारिश इतनी तेज थी कि भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) को अपना पहले जारी किया गया ऑरेंज अलर्ट बदलकर रेड अलर्ट करना पड़ा।
मौसम विभाग ने शाम के बुलेटिन में बताया कि आने वाले दो घंटों में राजधानी और आसपास के क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और जरूरी न हो तो घरों में ही रहने की सलाह दी है। तेज बारिश के चलते कई जगहों पर जलभराव और ट्रैफिक जाम की स्थिति भी बन गई है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ घंटों तक मौसम इसी तरह बिगड़ा रह सकता है। खबर अपडेट की जा रही है...