लंदन साउथेंड एयरपोर्ट पर विमान दुर्घटनाग्रस्त, टेकऑफ के तुरंत बाद लगी भीषण आग

Edited By Updated: 13 Jul, 2025 10:38 PM

plane crashes at london southend airport

रविवार को स्थानीय समय अनुसार दोपहर 4 बजे के करीब, लंदन के Southend एयरपोर्ट से उड़ान भरते ही एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

इंटरनेशनल डेस्कः रविवार को स्थानीय समय अनुसार दोपहर 4 बजे के करीब, लंदन के Southend एयरपोर्ट से उड़ान भरते ही एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे के बाद आसमान में काले धुएं का विशाल गुबार उठता देखा गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मौके पर ‘भीषण धमाका’ और ‘आग का गोला’ देखा गया।

 कौन सा विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ?

दुर्घटना के दृश्य – चश्मदीदों की नजर में

  • आसपास मौजूद लोगों ने बताया कि उन्होंने एक जोरदार धमाका सुना, जिसके बाद आग की बड़ी लपटें उठीं और काला धुआँ आसमान में फैल गया।

  • सोशल मीडिया पर भी इस हादसे के वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसमें धुएं का गुबार साफ देखा जा सकता है।

बचाव कार्य और आपात स्थिति

Essex पुलिस, फायर ब्रिगेड, और एम्बुलेंस सेवाओं ने तुरंत मोर्चा संभाला। चार एम्बुलेंस, एक रैपिड रिस्पॉन्स वाहन, चार Hazardous Area Response Team (HART) यूनिट और तीन सीनियर पैरामेडिक यूनिट्स को मौके पर भेजा गया। Essex और Hertfordshire की एयर एम्बुलेंस भी वहां पहुंची। हादसे की गंभीरता को देखते हुए नजदीकी Rochford Hundred Golf Club और Westcliff Rugby Club को खाली करवा लिया गया।

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!