करोड़ों का मालिक बनना है तो सुबह आंख खोलते ही करें ये काम

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 22 Jan, 2019 11:51 AM

do this work when you wake up in the morning

राम भक्त हनुमान को याद करने से पहले अपना चरित्र उत्तम और मन में पवित्रता का भाव रखें। फिर बजरंगबली के 12 नाम का स्मरण करें। इससे आपकी लाइफ में चल रहे सभी संकट मिट जाते हैं।

ये नहीं देखा तो क्या देखा(video)
राम भक्त हनुमान को याद करने से पहले अपना चरित्र उत्तम और मन में पवित्रता का भाव रखें। फिर बजरंगबली के 12 नाम का स्मरण करें। इससे आपकी लाइफ में चल रहे सभी संकट मिट जाते हैं। कोई भी ऐसा काम नहीं है जो रुक जाए। ज्योतिष विद्वानों का मानना है की जो व्यक्ति इन चमत्कारिक 12 नामों का स्मरण करता है, उस पर पवनपुत्र का हाथ सदा रहता है और नवग्रह भी शुभ प्रभाव देते हैं।  
PunjabKesari
12 नाम- राम भक्त, महाबल, महावीर हनुमान, बजरंग बली, शंकर सुमन, केसरी नंदन, अंजनी पुत्र, पवन सुत, अमित विक्रम, समेष्ट, लक्ष्मण, प्राण दाता। 

सुबह उठते ही जिस अवस्था में हैं इन बारह नामों को ग्यारह बार बोलने वाला व्यक्ति लंबी आयु भोगता है।

कई बार तमाम प्रयास करने पर भी भाग्य का साथ नहीं मिल पाता तो ऐसे में 12 नाम का जाप बिगड़े काम भी बना देता है।
PunjabKesari
करोड़ों का मालिक बनना है तो धन संबंधित कोई भी काम करने से पहले इन नामों का जाप मन ही मन करें।

नित्य नियम के समय नाम लेने वाला व्यक्ति पारिवारिक सुखों से तृप्त होता है। 

रात को सोते समय नाम लेेने वाला व्यक्ति शत्रुओं से रहित होता है। 
PunjabKesari
ऊपर बताए गए समय के अलावा इन बारह नामों का निरंतर जाप करने वाले व्यक्ति की श्री हनुमान जी महाराज दसों दिशाओं से एवं आकाश-पाताल से रक्षा करते हैं। 

यात्रा के समय एवं न्यायालय में पड़े विवाद के लिए बारह नाम अपना चमत्कार दिखाएंगे। 
PunjabKesari
लाल स्याही से मंगलवार को भोज पत्र पर ये बारह नाम लिख कर मंगलवार के ही दिन ताबीज बांधने से कभी सिरदर्द नहीं होगा। गले या बाजू में ताम्बे का ताबीज ज्यादा उत्तम है।
शाम को किया गया ये एक काम घर में पैसों की बाारिश कराता है(video)
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!