हरतालिका तीज के साथ शुरू होगी सितंबर में पड़ने वाले त्यौहारों की लड़ी

Edited By Jyoti,Updated: 30 Aug, 2019 10:19 AM

fast and festival of september in hindi

रविवार से सिंतबर का महीना शुरु हो रहा है। हर माह की तरह इस माह में भी हिंदू धर्म से जुड़े कई पर्व व त्यौहार आदि पड़ हैं। जिसकी शुरूआत होगी हरतालिका तीज से। हिंदू धर्म के ग्रंथ हरतालिका तीज की महिमा को बहुत अपरंपार माना गया है।

ये नहीं देखा तो क्या देखा (VIDEO)
रविवार से सिंतबर का महीना शुरु हो रहा है। हर माह की तरह इस माह में भी हिंदू धर्म से जुड़े कई पर्व व त्यौहार आदि पड़ रहे हैं। जिसकी शुरूआत होगी हरतालिका तीज से। हिंदू धर्म के ग्रंथ हरतालिका तीज की महिमा को बहुत अपरंपार माना गया है। खासतौर पर सुहागिन महिलाओं के लिए इस पर्व का महात्म बहुत ज्‍यादा है। बता दें हरियाली तीज  और कजरी तीज की तरह हरतालिका तीज पर भी गौरी-शंकर की पूजा की जाती है।

यह का व्रत बेहद कठिन माना जाता है। इस दिन महिलाएं 24 घंटे से भी अधिक समय तक निर्जला व्रत करती हैं। रात के समय महिलाएं जागरण करती हैं और अगले दिन सुबह विधि वत पूजा-पाठ करने के बाद ही व्रत खोलती हैं। करवा चौथ की तरह ही ये व्रत भी पति की उम्र लंबी के लिए किया जाता है और जबकि कुंवारी लड़कियों मनचाहा वर पाने के लिए ये व्रत रखती हैं।
PunjabKesari, हरतालिका तीज
यहां जानें इस महीने में आने वाले मुख्य पर्व व त्यौहार-
1 सितंबर 2019, रविवार-  समावेदा उपकर्मा, हरतालिका तीज, वराह जयंती, गौरी हब्बास, अल-हिजरा, मु. मुहर्रम हि.1441, इस्लामी नया साल
2 सितंबर 2019, सोमवार- विनायक चतुर्थी, गणेश चतुर्थी, केरला विनायक चतुर्थी
3 सितंबर 2019, मंगलवार- ऋषि पंचमी, सांत्वसरी 4 पक्ष जैन, रक्षा पंचमी, गुरु पंचमी
4 सितंबर 2019, बुधवार- स्कन्द षष्ठी, सूर्य षष्ठी व्रत, लोलार्क कुंड स्नान पर्व
5 सितंबर 2019 गुरुवार- ललिता सप्तमि, जयेष्ठा गौरी आवाहन
6 सितंबर 2019 शुक्रवार- मासिक दुर्गाष्टमी, राधा अष्टमी, महालक्ष्मी व्रत की शुरुआत, दुर्गा अष्टमी, जयेष्ठा गौरी पूजा
7 सितंबर 2019 शनिवार- जयेष्ठा गौरी विसर्जन
8 सितंबर 2019 रविवार- दशावतार व्रत, महारविवार व्रत
9 सितंबर 2019 सोमवार- प्रसर्वा एकादशी
10 सितंबर 2019 मंगलवार- काल्की द्वादशी, वामना जयंती, भुवनेश्वर जयंती, डे ऑफ अशुरा, मुहर्रम – ताजिया
11 सितंबर 2019 बुधवार- प्रदोष व्रत, ओनम
12 सितंबर 2019 गुरुवार-
अनंत चतुर्दशी, गणेश विसर्जन
PunjabKesari, अनंत चतुर्दशी, गणेश विसर्जन
13 सितंबर 2019 शुक्रवार- भाद्रपद पूर्णिमा व्रत, नान्दी मातामह श्राद्ध, पूर्णिमा श्राद्ध
14 सितंबर 2019 शनिवार- भाद्रपद पूर्णिमा, महालय पितृपक्ष श्राद्ध शुरू, प्रतिपदा श्राद्ध, हिंदी दिवस
15 सितंबर 2019 रविवार- आश्विन प्रारंभ उत्तर, फसली नववर्ष आरंभ असौज सं 1427 प्रारंभ, अशून्यशयन व्रत, द्वितीया श्राद्ध
18 सितंबर 2019 बुधवार- महा भरनी, चतुर्थी श्रद्धा
19 सितंबर 2019 गुरुवार- पंचमी श्रद्धा, चन्द्र षष्ठी
20 सितंबर 2019 शुक्रवार- षष्ठी श्राद्ध
21 सितंबर 2019 शनिवार- सप्तमी श्राद्ध, कालाष्टमी, महालक्ष्मी व्रत समाप्त, रोहिणी व्रत
22 सितंबर 2019 रविवार- अष्टमी श्राद्ध, जीवितपुत्रिका व्रत
23 सितंबर 2019 सोमवार- नवमी श्राद्ध, जितिया व्रत पारण, मातृनवमी, मातामह श्राद्ध
24 सितंबर 2019 मंगलवार- दश्मी श्राद्ध
25 सितंबर 2019 बुधवार- इंदिरा एकादशी, एकादशी श्राद्ध, द्वादशी श्राद्ध
26 सितंबर 2019- मेघा श्राद्ध, प्रदोश व्रत, त्रयोदशी श्राद्ध
27 सितंबर 2019- मासिक शिवरात्रि, चतुर्दशी श्राद्ध
28 सितंबर 2019- अश्विन अमावास्या, दर्शा अमावास्या, अनवादन, सर्व पितृ अमावास्या
29 सितंबर 2019- नवरात्रि आरंभ, चंद्र-दर्शन, घटस्थापना, महाराजा अग्रसेन जयंती
PunjabKesari, नवरात्रि आरंभ

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!