Edited By Niyati Bhandari,Updated: 26 May, 2024 07:36 AM
जोशीमठ (नवोदय टाइम्स): उत्तराखंड के उच्च हिमालयी क्षेत्र में स्थित सिखों के प्रसिद्ध धाम हेमकुंट साहिब के कपाट शनिवार को सुबह ठीक 9.30
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
जोशीमठ (नवोदय टाइम्स): उत्तराखंड के उच्च हिमालयी क्षेत्र में स्थित सिखों के प्रसिद्ध धाम हेमकुंट साहिब के कपाट शनिवार को सुबह ठीक 9.30 बजे ग्रीष्मकाल के लिए खोल दिए गए। इससे पहले प्रातःकाल 6.30 बजे यात्रियों का पहला जत्था पंज प्यारों की अगुवाई में घांघरिया से रवाना हुआ। जत्थे में 2000 से अधिक श्रद्धालु शामिल थे।
बता दें कि हेमकुंट साहिब की यात्रा 22 मई को ऋषिकेश से आरंभ हो गई थी, जो कि अलग-अलग पड़ावों पर रुकने के बाद 24 मई को घांघरिया पहुंची थी।