1 अप्रैल को अपनी नीच राशि में आ रहे हैं बुध, इन राशि वालों को रहना होगा सावधान

Edited By Jyoti,Updated: 30 Mar, 2021 02:11 PM

mercury transit on 1st april 2021

नवग्रह में राजकुमार का दर्जा प्राप्त बुध ग्रह 1 अप्रैल को सुबह 12 बजकर 52 मिनट पर मीन राशि में गोचर करने वाले हैं और मीन राशि बुध की नीच राशि है ।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
नवग्रह में राजकुमार का दर्जा प्राप्त बुध ग्रह 1 अप्रैल को सुबह 12 बजकर 52 मिनट पर मीन राशि में गोचर करने वाले हैं और मीन राशि बुध की नीच राशि है। काल पुरुष की कुंडली में मीन राशि को द्वादश, अर्थात व्यय भाव की राशि माना जाता है। अपनी नीच राशि में बुध का यह गोचर कुछ राशियों को अच्छे नतीजे देने वाला नहीं रहेगा। ज्योतिष में बुध ग्रह को हमारी बुद्धि, विवेक और वाणी का प्रतीक माना जाता है। इन्हें बिजनेस का कारक भी माना जाता है। बुध जिस भी ग्रह के साथ युति करता है, उस ग्रह के अनुसार ही व्यवहार करने लगता है। बुध, सूर्य का सबसे करीबी ग्रह है और शुभ स्थिति में होने पर सूर्य के साथ कंबीनेशन बना कर यह बुधादित्य योग भी बनाता है, जिसे ज्योतिष में बहुत शुभ माना जाता है। 12 राशियों में से बुध ग्रह मिथुन व कन्या राशि के स्वामी हैं । इन्हें कन्या राशि में उच्च का और मीन राशि में नीच का माना जाता है।

जिन लोगों की कुंडली में बुध ग्रह मजबूत स्थिति में होता है , वे लोग पढ़ाई में भी अग्रणी होते हैं । उनकी भाषण कला और बोलने की कला दूसरों को सम्मोहित करने वाली होती है । उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत रहती है लेकिन अगर बुध कुंडली में कमजोर स्थिति में हो तो जातक को मुश्किलों का सामना भी करना पड़ता है। वाणी कठोर हो जाती है। व्यक्तिगत फैसले लेने लगता है और नुकसान उठाता है।  बुध ग्रह अपना स्थान परिवर्तन करते हुए गुरूवार, 1 अप्रैल 2021 को  सुबह 12 बजकर 52 मिनट पर  शनि की मकर राशि से निकलकर देव गुरु बृहस्पति की मीन राशि में प्रवेश करने वाले हैं जो उनके नीच राशि है और अगले 15 दिनों तक वह अपनी इसी नीच राशि में रहेंगे और फिर उसके बाद, अपना पुनः 16 अप्रैल 2021 की रात 9 बजकर 05 मिनट पर अपना गोचर करते हुए मीन से निकलकर, मेष राशि में विराजमान हो जाएंगे। ऐसे में मीन राशि में बुध का ये गोचर, कई मायनों में बेहद महत्वपूर्ण रहने वाला है।

मेष राशि वालों को सबसे ज्यादा सतर्क रहना होगा । आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है और बन रहे कार्य थोड़े समय के लिए अटक सकते हैं।

वृष राशि वालों को भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। आर्थिक लाभ के साथ आय में भी वृद्धि हो सकती है। सेहत अच्छी रहेगी।

मिथुन  राशि वालों के कॉन्फिडेंस लेवल में कमी आ सकती है और अपनी माता के स्वास्थ्य का विशेष खयाल रखना होगा। कार्यस्थल पर वाद विवाद से दूर रहना होगा। 

कर्क राशि वालों को यात्राओं से परहेज करना होगा । अभी इन्वेस्टमेंट से भी बचना होगा और अपने स्वास्थ्य पक्ष का खयाल रखना होगा। 

सिंह राशि वालों को  थोड़ा संभल कर रहना होगा और अपनी वाणी पर भी नियंत्रण रखना होगा अन्यथा मानसिक तनाव हो सकता है। शेयर मार्केट में पैसा लगाने के लिए अभी समय अनुकूल नहीं है।

कन्या राशि वालों को संतान  पक्ष की ओर से सुखद समाचार की प्राप्ति हो सकती है। प्रमोशन के योग भी बनेंगे । धन लाभ भी होगा

तुला राशि वालों को सफलता के लिए डटकर मेहनत करनी होगी। गुप्त शत्रुओं से सावधान रहना होगा। किसी भी दस्तावेज पर हस्ताक्षर करने से पहले उसे पूरी तरह पढ़ कर निश्चिंत होना होगा। अन्यथा दिक्कत हो सकती है।

वृश्चिक राशि वालों को मेहनत का फल मिलेगा। आर्थिक पक्ष भी मजबूत होगा। शोध कार्य से जुड़े विद्यार्थियों के लिए समय खासतौर पर बढ़िया रहेगा।

धनु राशि वालों के लिए बुध का राशि परिवर्तन बहुत शानदार रहने वाला है । जीवनसाथी के प्रमोशन का योग बनेगा । विदेश जाने की सोच रहे हैं तो फाइल क्लियर हो जाएगी।

मकर राशि वालों को पैतृक संपत्ति से लाभ हो सकता है। लेकिन बुजुर्गों के स्वास्थ्य का विशेष खयाल रखना होगा। भाई-बहन के बीच में थोड़ा मतभेद हो सकते हैं । वाणी पर नियंत्रण रखना होगा।

कुंभ राशि वालों को बुध के इस राशि परिवर्तन से अच्छी खबरें मिलेंगी। अटके हुए काम बनते चले जाएंगे । कोर्ट कचहरी के मामलों में सफलता मिलेगी।

मीन राशि वालों के लिए बुध का परिवर्तन मिलाजुला रहने वाला है। एक तरफ कार्यस्थल पर सहयोगीयों के साथ थोड़ा वाद विवाद हो सकता है, वहीं दूसरी तरफ आर्थिक मोर्चे पर आपको कुछ सफलताएं भी मिलेंगी। 

गुरमीत बेदी
gurmitbedi@gmail.com

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!