Edited By jyoti choudhary,Updated: 17 Jul, 2025 03:34 PM

हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन, गुरुवार 17 जुलाई को शेयर बाजार में कमजोरी देखी गई। सेंसेक्स 375 अंकों की गिरावट के साथ 82,259 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी 100 अंक टूटकर 25,111 के स्तर पर आ गया।
मुंबईः हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन, गुरुवार 17 जुलाई को शेयर बाजार में कमजोरी देखी गई। सेंसेक्स 375 अंकों की गिरावट के साथ 82,259 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी 100 अंक टूटकर 25,111 के स्तर पर आ गया।
सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। टेक महिंद्रा, इटरनल (जोमैटो) और ICICI बैंक के शेयरों में करीब 2% तक की गिरावट देखी गई। वहीं, SBI, टाटा मोटर्स और ट्रेंट के शेयरों में हल्की बढ़त देखने को मिली।
ग्लोबल मार्केट में मिलाजुला कारोबार
- एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 0.15% गिरकर 39,603 के स्तर पर और कोरिया का कोस्पी 0.40% नीचे 3,173 पर कारोबार कर रहा है।
- हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.11% नीचे 24,490 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.090% चढ़कर 3,507 पर कारोबार कर रहा है।
- 16 जुलाई को अमेरिका का डाउ जोन्स 0.53% ऊपर 44,255 पर बंद हुआ। वहीं, नैस्डेक कंपोजिट 0.25% चढ़कर 20,730 पर और S&P 500 0.32% ऊपर 6,264 पर बंद हुए।