Daily horoscope: आज से इन राशियों की बदलने वाली है किस्मत

Edited By Updated: 13 Jul, 2025 09:01 AM

rashifal in hindi

मेष : सितारा शाम तक कामयाबी तथा इज्जत-मान देने वाला, मगर बाद में कारोबारी कामों के लिए आप की भाग दौड़ अच्छा नतीजा देगी।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष : सितारा शाम तक कामयाबी तथा इज्जत-मान देने वाला, मगर बाद में कारोबारी कामों के लिए आप की भाग दौड़ अच्छा नतीजा देगी।

वृष: सितारा शाम तक धार्मिक तथा सामाजिक कामों में रुचि रखेगा, अर्थ दशा भी सुखद रहेगी, फिर बाद में आम हालात सुधरेंगे।

मिथुन: सितारा शाम तक पेट के लिए ठीक नहीं, इसलिए मर्यादित खान-पान करना ठीक रहेगा, फिर बाद में हर फ्रंट पर बेहतरी होगी।

कर्क : शाम तक कारोबारी दशा संतोषजनक, सफलता तथा इज्जत-मान की प्राप्ति, फिर बाद में समय विपरीत हालात बनाने वाला बनेगा।

Tarot Card Rashifal (13th July): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

आज का राशिफल 13 जुलाई, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

लव राशिफल 13 जुलाई-  हम तेरे बिन अब रह नहीं सकते, तेरे बिना क्या वजूद मेरा

सिंह: सितारा शाम तक परेशानी देने तथा विपरीत हालात रखने वाला, मगर बाद में कारोबारी प्लानिंग फाइनल करने के लिए समय अच्छा।

कन्या : सितारा शाम तक बेहतर, हर मोर्चे पर आपको कामयाबी मिलेगी, मगर बाद में समय मुश्किलों वाला बन सकता है।

तुला: सितारा शाम तक जायदादी कामों में कदम बढ़त की तरफ रखने वाला, फिर बाद में भी आपके यत्न सफल होंगे।

वृश्चिक : शाम तक समय कामकाजी भाग-दौड़  तथा  व्यस्तता  रखने वाला फिर बाद में  भी हर मोर्चे पर बेहतरी होगी।

धनु : सितारा शाम तक कामकाजी कामों में लाभ देने तथा बेहतरी के हालात रखने वाला, फिर बाद में भाग-दौड़ बढ़ेगी।

मकर : सितारा व्यापारिक कामों के लिए अच्छा, कारोबारी टूरिंग भी लाभ देगी, आम तौर पर  हर फ्रंट पर कामयाबी मिलेगी।

कुम्भ : सितारा शाम तक धन हानि, परेशानी तथा खर्चों वाला फिर बाद में आम हालात सुधरेंगे।

मीन: सितारा शाम  तक कारोबारी कामों में लाभ देने, इज्जत-मान बढ़ाने वाला, मगर बाद में अपने आप को पंगों, झमेलों से बचाकर रखें।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!