इन 5 कामों को करने से आपका भी दिन होगा मंगलमय

Edited By Lata,Updated: 28 Mar, 2019 09:03 AM

you will have a nice day by doing these 5 things

आज के समय में हर किसी की रूटीन अलग होती है। हर कोई अपनी सहुलियत के हिसाब से अपना हर काम करते हैं।

ये नहीं देखा तो क्या देखा (Video)
आज के समय में हर किसी की रूटीन अलग होती है। हर कोई अपनी सहुलियत के हिसाब से अपना हर काम करते हैं। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि व्यक्ति जो काम अपनी दिनचर्या में करता है उसके विपरीत उसे उसके परिणाम नहीं मिलते हैं या फिर यूं कहे कि व्यक्ति कुछ कामों को नजरअंदाज कर देता है। गरुड़ पुराण के अनुसार कुछ ऐसे काम बताए गए हैं जोकि व्यक्ति को अपनी दिनचर्या में शामिल जरूर करने चाहिए। कहते हैं कि इन कामों को करने से व्यक्ति को हर काम में सफलता मिलती है और उसका पूरा दिन खुशमय व्यतीत होता है। 
PunjabKesari, kundli tv, garuda purana image
श्लोक-
स्नानं दानं होमं स्वाध्यायो देवतार्तनम्।
यस्मिन् दिने न सेव्यन्ते स वृथा दिवसो नृणाम्।।
PunjabKesari, kundli tv, bathing image
कहते हैं जो लोग रोज नहाते नहीं हैं, उन्हें सारा दिन किसी न किसी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसलिए शास्त्रों के अनुसार हर व्यक्ति को स्नान जरूर करना चाहिए। इससे पूरा दिन शुभ और ऊर्जा से भरा रहता है।
PunjabKesari, kundli tv, daan image
जिसको जितना धन भगवान ने दिया होता है, उसके हिसाब से हर व्यक्ति दान करते रहना चाहिए। गरुड़ पुराण के अनुसार दान करने से कभी भी धन-धान्य की कमी नहीं रहती। 
PunjabKesari, kundli tv, javan image
अपनी दिनचर्या में व्यक्ति को हवन और मंदिर में दीप दान करना चाहिए। इससे मन को सुख शांति मिलती है और अगर रोज हवन करना संभव न हो सके तो तुलसी के समक्ष दीपक जलाना चाहिए। 
PunjabKesari, kundli tv, mantra jaap image
ये बात तो सब जानते ही हैं कि आज के समय में हर कोई अपनी लाइफ में बिजी ही रहता है। लेकिन इन सब के बावजूद थोड़ा समय हर किसी को भगवान के लिए निकालना चाहिए और मंत्र जाप अवश्य करना चाहिए। कहते हैं कि पूरी श्रद्धा और विश्वास के साथ किया गया जाप कभी खाली नहीं जाता है। 
PunjabKesari, kundli tv, bhog image
अगर कोई हर रोज मंदिर नहीं जा पाता तो घर के मंदिर में ही भगवान की विधि पूर्वक पूजा करनी चाहिए और उन्हें भोग लगाना चाहिए। 
इस तरह दिया गया उधार पैसा बदल सकता है आपकी किस्मत


 

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!