10वीं के विज्ञान के ‘कठिन’ प्रश्न पत्र पर मुश्किल में गोवा बोर्ड

Edited By bharti,Updated: 16 Apr, 2018 06:10 PM

goa board of difficulty at 10th science  hard  question paper

गोवा माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( जीबीएसएचएसई ) द्वारा तैयार 10 वीं कक्षा के विज्ञान के प्रश्नपत्र पर...

नई दिल्ली : गोवा माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( जीबीएसएचएसई ) द्वारा तैयार 10 वीं कक्षा के विज्ञान के प्रश्नपत्र पर छात्रों एवं शिक्षकों में रोष है और उन्होंने इस प्रश्नपत्र को ‘‘बहुत कठिन , जटिल और अजीबोगरीब ’’ बताया है। राज्य में सभी स्कूलों के प्रमुखों का प्रतिनिधित्व करने वाले गोवा प्रधानाध्यापक संघ ( जीएचए ) ने जटिल प्रश्नपत्र के विरोध में जीबीएसएचएसई को पत्र लिखा है। इस कठिन प्रश्नपत्र को लेकर जीबीएसएचएसई ने एनसीईआरटी द्वारा किये गये उस हालिया सर्वेक्षण का हवाला दिया , जिसमें विज्ञान एवं गणित के विषय में गोवा के छात्रों को होने वाली समस्याओं का उल्लेख किया गया था।      

इसने कहा,‘‘उच्चतर माध्यमिक ( एसएससी ) की परीक्षा में बैठे छात्र इतना कठिन ,जटिल और अजीबोगरीब प्रश्नपत्र देखकर हैरान , परेशान होकर रो रहे थे। ’’ जीएचए के अध्यक्ष विठोबा देसाई ने बोर्ड को संबोधित करते हुए पत्र में लिखा ,‘‘अभिभावकों , शिक्षकों और सभी पक्षकारों ने अचानक इसके स्वरूप में बदलाव और विज्ञान के प्रश्नपत्र के कठिन स्तर को लेकर गंभीर चिंता जतायी है। ’’समूचे राज्य में 27 केंद्रों पर सप्ताह भर चली परीक्षा के दौरान 11 अप्रैल को कुल 20,261 छात्रों ने विज्ञान विषय की परीक्षा दी थी।       

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!