HSSC Recruitment 2020: 10वीं पास के लिए 1100 से ज्यादा पदों पर निकली भर्तियां, जल्द करें आवेदन

Edited By Riya bawa,Updated: 03 May, 2020 09:13 AM

hssc recruitment 2020 1100 posts registration last date extended

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ओर से 1100 से ज्यादा पदों पर निकाली वैकेंसी के लिए दूसरी बार आवेदन की तारीख बढ़ा दी है। अब योग्य व इच्छुक उम्मीदवार 15 मई तक इस भर्ती के लिए आवेदन कर...

नई दिल्ली :हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ओर  से 1100 से ज्यादा पदों पर निकाली वैकेंसी के लिए दूसरी बार आवेदन की तारीख बढ़ा दी है। अब योग्य व इच्छुक उम्मीदवार 15 मई तक इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। इससे पहले एक बार इस भर्ती के लिए आवेदन की तारीख में बदलाव हो चुका है। लॉकडाउन के कारण इसे बढ़ाकर 17 अप्रैल कर दिया गया हालांकि अब उसमें एक बार फिर बदलाव करते हुए आवेदन की नई आखिरी तारीख 15 मई निर्धारित की गई है।

पद विवरण
पदों की संख्या-1137 पद

पद का नाम
नायब तहसीलदार 06
चुनाव कानूनगो 21
कार्य पर्यवेक्षक 117
ऑटो डीजल मैकेनिक 39
कार्पेंटर 33
प्लम्बर 04
रिसेप्शनिस्ट-कम-टेलीफोन ऑपरेटर 9
फिटर हैवी मशीन 39
पर्यवेक्षक 12
लोहार 06
कार्यशाला मशीनरी ऑपरेटर 14
चार्ज मैन हेवी प्लांट 14
इंस्पेक्टर 32
अनुभाग अधिकारी 05
सब स्टेशन जनरल अटेंडेंट 02
इलेक्ट्रीशियन 04
जूनियर मैकेनिक 10
लेखा लिपिक 11
स्टोर कीपर 03
स्टोर क्लर्क 06
सहायक बीज उत्पादन अधिकारी 31
अकाउंट असिस्‍टेंट 02
सीनियर मैकेनिक 02
विपणन सहायक 04
टीजीटी पंजाबी 176
टर्नर प्रशिक्षक 93
सर्वेक्षक 09
पेंटर 27
मेसन 23
मैकेनिक 07
लिफ्ट ऑपरेटर 02
चार्ज मैन 02
चार्ज मैन (इलेक्ट्रिकल) 10
इलेक्ट्रीशियन 115
मशीन टूल ऑपरेटर 07
ऑटो इलेक्ट्रीशियन 11
चार्ज मैन 11
स्टोर कीपर 15
फिटर प्रशिक्षक 144

योग्यता
इस भर्ती के लिए आवेदन कर रहे युवाओं के लिए अलग-अलग पदों पर अलग-अलग पात्रताएं निर्धारित की गई हैं। हालांकि, आवेदन कर रहे उम्मीदवारों का 10वीं पास होना अनिवार्य है। उम्मीदवारों की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता किसी भी विषय में स्नातक होना चाहिए। मैट्रिक या उच्च शिक्षा में हिंदी / संस्कृत भाषा विषय के रूप में होनी चाहिए।

आयु सीमा 
आवेदकों की आयु सीमा 18 से 42 वर्ष तक नियमानुसार निर्धारित की गई है।

 ये है जरूरी तारीखें
नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख - 12 फरवरी 2020
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख - 3 मार्च 2020
आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख (पुरानी) - 24 मार्च 2020
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख (पुरानी) - 27 मार्च 2020
आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख (नई) - 15 मई 2020
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख (नई) - 19 मई 2020

वेतनमान
नाइब तहसीलदार, इलेक्शन कानूनगो - 35,400 रुपये से 1,12,400 रुपये तक
इंस्पेक्टर - पे लेवल 6 के अनुसार सैलरी मिलेगी
स्टोर क्लर्क - 19,900 रुपये पे स्केल
टीजीटी पंजाबी - 176 पद - 44,900 रुपये से लेकर 1,42,400 रुपये तक
टर्नर इंस्ट्रक्टर, फिटर इंस्ट्रक्टर, कारपेंटर इंस्ट्रक्टर - 93 पद - 35,400 रुपये से लेकर 1,12,400 रुपये तक

ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवार हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की आधिकरिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं।


 
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!