ईस्ट कोस्ट रेलवे में ग्रुप सी और ग्रुप डी के पद पर भर्तियां

Edited By Sonia Goswami,Updated: 06 Nov, 2018 09:43 AM

job alert

ईस्ट कोस्ट रेलवे, भुवनेश्वर (ओडिशा) ने स्काउट और गाइड कोटे के तहत नियुक्तियां करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। कुल आठ पदों पर भर्तियां ग्रुप ‘सी’ और ग्रुप ‘डी’ के लिए की जाएंगी।  आवेदन केवल साधारण डाक से स्वीकार किए जाएंगे। डाक से आवेदन स्वीकार...

नई दिल्लीः ईस्ट कोस्ट रेलवे, भुवनेश्वर (ओडिशा) ने स्काउट और गाइड कोटे के तहत नियुक्तियां करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। कुल आठ पदों पर भर्तियां ग्रुप ‘सी’ और ग्रुप ‘डी’ के लिए की जाएंगी।  आवेदन केवल साधारण डाक से स्वीकार किए जाएंगे। डाक से आवेदन स्वीकार होने की अंतिम तारीख 26 नवंबर 2018 है। पद से जुड़ा विस्तृत विवरण नीचे देखें

ईस्ट कोस्ट रेलवे, भुवनेश्वर
पद : 08
डाक से आवेदन स्वीकार होने की अंतिम तिथि : 26 नवंबर  दिसंबर (शाम 6 बजे तक)
आवेदन शुल्क : 500 रुपए। एससी/ एसटी, महिलाओं और दिव्यांगों के लिए 250 रुपए।
वेबसाइट :   www.eastcoastrail.indianrailways.gov.in

PunjabKesari

-------------------------
ग्रुप ‘सी’, पद : 02
योग्यता : मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड/ संस्थान से न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण हो।  
- 10वीं पास हो।  इसके साथ ही किसी भी टेक्निकल ट्रेड में आईटीआई सर्टीफिकेट प्राप्त हो।
आयु सीमा : न्यूनतम 18 और अधिकतम 30 साल।
वेतनमान : 5200 से 20,200 रुपए। ग्रेड पे 1900 रुपए।
--------------------------
ग्रुप ‘डी’, पद : 06
योग्यता : 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण हो। या  किसी भी ट्रेड में आईटीआई सर्टीफिकेट प्राप्त हो। या नेशनल अप्रेंटसशिप सर्टीफिकेट प्राप्त किया हो।
आयु सीमा : न्यूनतम 18 और अधिकतम 33 साल।
वेतनमान : 5200 से 20,200 रुपए। ग्रेड पे 1800 रुपए।

सूचना : अधिकतम आयुसीमा में एससी/एसटी वर्ग को पांच साल, ओबीसी वर्ग को तीन साल और दिव्यांगों को 10 साल की छूट प्राप्त होगी।
- आयुसीमा की गणना 01 जनवरी 2019 के आधार पर की जाएगी।

स्काउट और गाइड से संबंधित योग्यता (सभी पदों के लिए)
- प्रेसिडेंट स्काउट/ गाइड/ रोवर/ रेंजर हो। या हिमालयन वुड बैज (एचडब्ल्यूबी) प्राप्त किया हो।
- पिछले पांच साल से सक्रिय रूप से स्काउट और गाइड के सदस्य हों और सर्टीफिकेट ऑफ एक्टिवनेस प्राप्त हो।
- राष्ट्रीय स्तर/ अखिल भारतीय रेलवे स्तर के दो इवेंट में भाग लिया हो। राज्य  स्तर परभी दो इंवेट में भाग लिया हो।

PunjabKesari

चयन प्रक्रिया
- योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, स्काउटिंग स्किल असेस्मेंट और  डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा। सभी के लिए कुल 100 अंक निर्धारित हैं।

परीक्षा का प्रारूप
- लिखित परीक्षा कुल 40 अंकों की होगी। इसमें स्काउट एंड गाइड और जनरल अवेयरनेस से कुल 40 प्रश्न पूछे जाएंगे। सभी प्रश्न बहुवैकल्पिक होंगे।
- एक निबंध भी लिखना होगा। इसके लिए 10 अंक निर्धारित है।
- स्काउटिंग स्किल असेस्मेंट के लिए 10 अंक निर्धारित हैं।
- शैक्षणिक योग्यता के लिए 40 अंक निर्धारित हैं।

आवेदन शुल्क
-अनारक्षित और ओबीसी वर्ग को 500 रुपए शुल्क देना होगा।
-एससी/ एसटी, महिलाओं और दिव्यांगों को 250 रुपए शुल्क देना होगा।
-शुल्क का भुगतान डिमांड ड्राफ्ट/पे ऑर्डर या इंडियन पोस्टल ऑडर (आईपीओ) से  कर सकते हैं, जो प्रिंसिपल फाइनेंशियल एडवाइजर, ईस्ट कोस्ट रेलवे के पक्ष में भुवनेश्वर में देय हो।
-आईपीओ/डीडी के पीछ उम्मीदवार अपना नाम और पूरा पता लिखें।

भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर में ट्रेड अप्रेंटिस के 12 पद भरे जाएंगे
यहां देखें नोटिफिकेशन
- वेबसाइट  (www.eastcoastrail.indianrailways.gov.in) पर लॉगइन करें। होमपेज पर ‘न्यूज एंड रिक्रूटमेंट’ टैब पर कर्सर रखें। इसके तहत रिक्रूटमेंट इंफॉर्मेशन सेक्शन में जाएं। फिर रेलवे रिक्रूटमेंट सेल भुवनेश्वर लिंक पर क्लिक करें।
-  इससे नया पेज खुल जाएगा। यहां Employment Notification for Recruitment against Scouts and Guide Quota for 2018-19 लिंक दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें।
- ऐसा करने से पद से संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा। इसे ध्यान पूर्वक पढ़ लें और अपनी योग्यता जांच लें।

आवेदन प्रक्रिया
- विज्ञापन के साथ आवेदन फॉर्म का प्रोफॉर्मा भी दिया गया है। उसका ए4 साइज के पेपर पर प्रिंटआउट निकालें।  इसके बाद उसमें मांगी गई जानकारियां दर्ज करें।
- साथ ही फॉर्म में निर्धारित स्थान पर अपनी पासपोर्ट आकार की रंगीन फोटोग्राफ चिपकाएं और उस पर हस्ताक्षर करें।  ध्यान रखें पोसपोर्ट साइज फोटो स्काउट एंड गाइड यूनिफॉर्म में होना अनिवार्य है।
- इसके बाद पूर्ण रूप से भरे गए फॉर्म को मांगे गए दस्तावेजों की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी के साथ साधारण डाक से तय पते पर भेज दें। साथ ही पासपोर्ट आकार की दो रंगीन फोटोग्राफ भी भेजें। फोटोग्राफ के पीछे अपना नाम लिखें।
-आवेदन को जिस लिफाफे में भेजें उसके ऊपर 'एप्लीकेशन अगेंस्ट स्काउट्स एंड गाइड कोटा रिक्रूटमेंट फॉर द ईयर 2018-19 फार ग्रुप सी या ग्रुप डी अवश्य लिखें।

आवेदन के साथ इन दस्तावेजों अटेस्टेड फोटोकॉपी भेजें
- 10वीं का सर्टिफिकेट (जन्म तिथि को जांचने के लिए)।
- शैक्षणिक और स्काउट एंड गाइड से संबंधित प्रमाण पत्र।
- जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
- पासपोर्ट साइज के दो रंगीन फोटो
- शुल्क भुगतान का इंडियन पोस्ट आर्डर

आवेदन भेजने का पता
असिस्टेंट पर्सनेल ऑफिसर (रिक्रूटमेंट), सेकेंड फ्लोर, साउथ ब्लॉक, रेल सदन, चंद्रशेखरपुर, भुवनेश्वर, ओडिशा-751017

खास तिथि
डाक से आवेदन प्राप्त होने की अंतिम तारीख : 26 नवंबर 2018 (शाम 6:00 बजे तक)

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!