मध्यप्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि हर समर्थवान को जरुरतमंद की मदद करना चाहिए। पटेल आज यहां कोलार रोड स्थित एक पब्लिक स्कूल
भोपाल: मध्यप्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि हर समर्थवान को जरुरतमंद की मदद करना चाहिए। पटेल आज यहां कोलार रोड स्थित एक पब्लिक स्कूल के तृतीय वार्षिक उत्सव में प्रायमरी, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक कक्षाओं में प्रथम आने वाले बच्चों, खेलकूद में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बच्चों और संगीत के क्षेत्र में विशिष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को स्मृति-चिन्ह और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए।
उन्होंने कहा कि हर समर्थवान को जरूरतमंद की मदद करना चाहिये। इसी भावना के साथ बड़े स्कूल छोटे स्कूलों की मदद करें और गरीब बच्चों को आगे लाने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि अगर लोग अपने जन्म-दिन पर स्कूलों में जाकर बच्चों को फल-मिठाई आदि वितरित करेंगे, तो बच्चे तो खुश होंगे ही, उन्हें भी आत्म संतुष्टि मिलेगी।
फिजियोथेरेपिस्ट सहित 917 पदों के लिए बंपर भर्ती,55 वर्ष तक वाले कर सकते हैं अप्लाई
NEXT STORY