Edited By pooja,Updated: 06 Jul, 2018 10:09 AM

दिल्ली विश्वविद्यालय से सम्बद्ध भगिनी निवेदिता कॉलेज की एनसीसी छात्राओं ने स्वच्छ भारत अभियान समर इंटरर्नशिप के अंतर्गत 100 घंटे की ट्रेनिंग पूरी कर ली है।
नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय से सम्बद्ध भगिनी निवेदिता कॉलेज की एनसीसी छात्राओं ने स्वच्छ भारत अभियान समर इंटरर्नशिप के अंतर्गत 100 घंटे की ट्रेनिंग पूरी कर ली है।
इस ट्रेनिंग के दौरान छात्राओं ने कॉलेज के आसपास के इलाकों में जहां सफाई अभियान चलाया,तो वहीं महिलाओं को सफाई के प्रति जागरूक भी किया। महिलाओं को सफाई के प्रति जागरूक करने के लिए एनसीसीसी छात्राओं ने कई इलाको में महिला पंचायत आयोजित कर महिलाओं को सफाई के महत्व को बताया। 100 घंटे की ट्रेनिंग पूरी करने के बाद छात्राओं को इस ट्रेनिंग का सर्टिफिकेट दिया जा रहा है।