UPSC CDS 2 Result 2020: यूपीएससी ने जारी किया सीडीएस का परीक्षा परिणाम

Edited By rajesh kumar,Updated: 16 Dec, 2020 05:35 PM

upsc cds 2 result 2020 upsc released cds exam results

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने कंबाइड डिफेंस सर्विसेज एग्जामिनेशन 2020 (सीडीएस)-2 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा में भाग लिया है वह यूपीएससी की ऑफिशल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

एजुकेशन डेस्क: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने कंबाइड डिफेंस सर्विसेज एग्जामिनेशन 2020 (सीडीएस)-2 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा में भाग लिया है, वह यूपीएससी की ऑफिशल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। परीक्षा का आयोजन 8 नवंबर 2020 को किया गया था। कुल 6727 उम्मीदवारों ने परीक्षा उतीर्ण की है। जिन अभ्यर्थियों ने परीक्षा पास की है उन्हें एसएसबी इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाएगा।

परीक्षा में उतीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को ऑरिजनल डॉक्यूमेंट भारतीय सैन्य एकेडमी तथा नौसेना एकेडमी में प्रवेश के मामले में 1 जुलाई 2021 तक, वायुसेना अकादमी में प्रवेश के मामले में 13 मई 2021 और केवल एसएससी कोर्स के मामले में 1 अक्टूबर 2021 तक भेजने होंगे। 

पास होने वाले उम्मीदवारों को ऑफिशल वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर रजिस्ट्रेशन करना होगा तभी उन्हें इंटरव्यू के बारे में जानकारी प्राप्त होगी। असफल अभ्यर्थियों की मार्कशीट ओटीए के फाइनल रिजल्ट (एसएसबी इंटरव्यू हो जाने के बाद) के जारी होने के 15 दिनों बाद आएगी। इसे 30 दिनों तक देखा जा सकेगा। 

यूपीएससी हेल्पलाइन
आयोग ने सीडीएस (2) परीक्षा में सफल घोषित उम्मीदवारों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन जारी की है। उम्मीदवार फोन नंबर 011-23385271 011-23381125 तथा 011-23098543 पर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक संपर्क करके सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!