पूरे देश में अल्लू अर्जुन के फैंस की दीवानगी के इन 5 यादगार पलों पर डालें एक नजर!

Updated: 03 Oct, 2025 02:27 PM

allu arjun fans moment

अल्लू अर्जुन ने सच में अपना नाम देश के सबसे बड़े पैन-इंडिया स्टार्स में दर्ज करवा लिया है। उनका करियर कई दशकों तक फैला है और इस दौरान उन्होंने अपनी एक जबरदस्त फैन फॉलोइंग बनाई है।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। अल्लू अर्जुन ने सच में अपना नाम देश के सबसे बड़े पैन-इंडिया स्टार्स में दर्ज करवा लिया है। उनका करियर कई दशकों तक फैला है और इस दौरान उन्होंने अपनी एक जबरदस्त फैन फॉलोइंग बनाई है। लेकिन असली पहचान उन्हें पुष्पा: द राइज़ और पुष्पा 2: द रूल से मिली, जिसने उन्हें सिर्फ देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर में एक फेनोमेना बना दिया। उनका स्वैग, स्टाइल और परफॉर्मेंस लोगों के दिलों में बस चुका है। ऐसे में चाहे बच्चे हों, युवा हों या फिर बड़े-बुज़ुर्ग सभी की सबकी अल्लू अर्जुन से एक बार मिलने की ख्वाहिश रहती है।

सालों से फैंस ने अल्लू अर्जुन के लिए अपना प्यार अलग-अलग तरीकों से दिखाया है, और इनमें से कुछ पल इतने इमोशनल और खास रहे हैं कि आज भी याद किए जाते हैं। कोई फैन सिर्फ उनसे मिलने के लिए 175 किमी साइकिल चलाकर पहुंचा, तो कहीं एक नन्हीं सी बच्ची ने मासूमियत से उनसे तस्वीर खिंचवाने की रिक्वेस्ट की। तो आपको बता दें कि ऐसे ही 5 बेहतरीन फैन मोमेंट्स हैं, जो साबित करते हैं कि उनकी क्रेज़ का कोई मुकाबला नहीं है।

अल्लू अर्जुन से मिलने के लिए फैन ने 175 किलोमीटर चलाई साइकिल
अलीगढ़ से एक फैन 175 किलोमीटर साइकिल चलाकर हैदराबाद सिर्फ अल्लू अर्जुन से मिलने पहुंचा। मिलने के बाद उसने प्यार के तोहफे के रूप में एक पौधा गिफ्ट किया, जिसे अल्लू ने खुशी-खुशी स्वीकार किया और उसके साथ तस्वीर भी खिंचवाई। बाद में उस फैन ने कहा कि अल्लू अर्जुन उसके रियल-लाइफ हीरो हैं और इतनी बड़ी स्टारडम के बावजूद उनका इतना विनम्र और जमीन से जुड़ा होना तारीफ के काबिल है।

अल्लू अर्जुन ने भावुक प्रशंसक को दी सांत्वना
एक डाई-हार्ड अल्लू अर्जुन फैन उनसे मिलकर इतना इमोशनल हो गया कि अपनी खुशी जाहिर ही नहीं कर पाया और रोने लगा। अल्लू अर्जुन ने उसे गले लगाया, दिलासा दिया और प्यार से बात की, जिससे साफ दिखा कि वो अपने फैंस की कितनी असल में परवाह करते हैं।

अल्लू अर्जुन ने एक नन्हे फैन संग खिंचवाई तस्वीर
एक छोटी बच्ची फैन अवॉर्ड शो के दौरान अल्लू अर्जुन के पास आई, बस एक तस्वीर लेने की उम्मीद में। प्यारे अंदाज़ में अल्लू ने खुद उसका फोन लिया और सेल्फी क्लिक की, ये दिखाते हुए कि उनके सबसे छोटे फैंस भी उनसे कितना ज्यादा प्यार करते हैं।

अल्लू अर्जुन ने तस्वीर लेने के लिए स्टेज पर दौड़े एक फैन को बचाया
एक बड़े शो के दौरान जब अल्लू अर्जुन अपने फैंस को धन्यवाद दे रहे थे, तभी अचानक एक फैन स्टेज पर दौड़कर आ गया। जैसे ही सिक्योरिटी और बॉडीगार्ड उसे रोकने लगे, अल्लू ने बीच में आकर फैन को बचाया, उसे फोटो लेने दी और प्यार से गले लगाया। इस पल ने साफ दिखा दिया कि वो अपने चाहने वालों से सच में कितना प्यार करते हैं।

अल्लू अर्जुन से मिलने के लिए 250 किलोमीटर पैदल चला शख्स
एक फैन, जो अल्लू अर्जुन का बड़ा चाहने वाला था, माचेरला से हैदराबाद तक लगभग 250 किमी का सफर 6 दिनों में चलकर तय किया और वो भी सिर्फ अपने पसंदीदा सुपरस्टार से मिलने के लिए। उसने यात्रा के दौरान अल्लू अर्जुन का होर्डिंग भी साथ रखा। लंबी और थकाऊ यात्रा के बावजूद वह आखिर में उनसे नहीं मिल सका, लेकिन इस प्रयास से साफ दिख जाता है कि फैंस अल्लू अर्जुन के लिए कितना प्यार और समर्पण रखते हैं।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!