संजय मिश्रा, महेश मांजरेकर और नीरज चौहान स्टारर फिल्म 'द सीक्रेट ऑफ देवकाली' का दमदार ट्रेलर हुआ रिलीज

Updated: 01 Apr, 2025 05:39 PM

mahesh manjrekar starrer film  the secret of devkali  trailer released

महेश मांजरेकर, संजय मिश्रा, ज़रीना वहाब, प्रशांत नारायणन, नीरज चौहान और भूमिका गुरुंग मल्होत्रा जैसे अदाकार से सजी फिल्म "द सीक्रेट ऑफ देवकाली” का दमदार  ट्रेलर रिलीज हो गया हैं।

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। महेश मांजरेकर, संजय मिश्रा, ज़रीना वहाब, प्रशांत नारायणन, नीरज चौहान और भूमिका गुरुंग मल्होत्रा जैसे अदाकार से सजी फिल्म "द सीक्रेट ऑफ देवकाली” का दमदार  ट्रेलर रिलीज हो गया हैं रहस्यमयी विजुअल्, रोंगटे खड़े करनेवाले संवादों से भय यह ट्रेलर काफी रहस्यमयी लग रहा है। फ़िल्म सिनेमाघरों में 18 अप्रैल को प्रदर्शन के लिए तैयार है, ऐसे मे इसके दिलचस्प ट्रेलर ने दर्शकों के बीच उत्सुकता और बढ़ा दी है.

ट्रेलर की शुरुआत इस  वॉयस ओवर से होती है 'अब आसमान काला होगा, खून की बारिश होगी, न कोई उसूल होंगे, न कोई नियम, वो साम्राज्य को अपने तरीके से चलाएगा।' फिल्म में किरदारों के  लुक बेहद रा हैं और एकदम अलग  क्शन देखने को मिलने वाला है  क्या रोमांचक ट्रेलर है, यह फ़िल्म के प्रति उत्साह बढ़ाता हैं । 

अभिनेता निर्देशक नीरज चौहान का कहना है कि फ़िल्म द सीक्रेट ऑफ देवकाली के ट्रेलर को ऑडिएंस द्वारा जो रिएक्शन मिल रहे हैं वो हमारे लिए हौसला बढ़ाने वाले हैं. प्रकृति से खिलवाड़ और छेड़छाड़ का अंजाम हमेशा बुरा होता है, फिल्म इसी संदेश को मजबूती के साथ पेश करती है. देवकाली गांव में मान्यता रही है कि जब भी कोई मासूम जीव को टॉर्चर करता है, माता स्वयं एक सुपर पॉवर के रूप मे प्रकट होती है और दुष्टों का नाश करती है। जब अत्याचार सीमा लांघ  जाता है तो माधव के रूप में देवी जन्म लेती है और  फिर शुरू होता है दुष्टों को खत्म करने का सिलसिला।" ट्रेलर मे एक संवाद है 'कहानी तो अब शुरू होती है', जो हालात की रूपरेखा तैयार कर देता है और फिर यह  डायलॉग "जिसका डर था अब वही होगा'. । फ़िल्म का ट्रेलर अपने संवाद , कैरेक्टर के लुक और स्पेशल इफ़ेक्ट्स से जबरदस्त इम्पैक्ट छोड़ने में कामयाब रहता हैं 

चौहान प्रोडक्शन्स के बैनर तले बनी फ़िल्म का निर्माण नीरज चौहान, प्रिंस चैहान ने किया है फ़िल्म की  राइटर और क्रिएटिव डायरेक्टर नेहा सोनी हैं। मथुरा, वृंदावन, सूरत जैसी लोकेशन पर शूट की गई यह फ़िल्म 18 अप्रैल 2025 को थिएटर में आ रही है।

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

IPL
Kolkata Knight Riders

Chennai Super Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!