Breaking




‘क्रिमिनल जस्टिस – ए फैमिली मैटर’ के साथ लौटे पंकज त्रिपाठी, जियोहॉटस्‍टार पर स्‍ट्रीम होगा सीज़न 4

Edited By Diksha Raghuwanshi,Updated: 29 Apr, 2025 01:49 PM

pankaj tripathi returns with criminal justice season 4

बीबीसी स्‍टुडियोज़ इंडिया के सहयोग से अप्‍लॉज़ एन्‍टरटेनमेंट द्वारा निर्मित और रोहन सिप्‍पी द्वारा निर्देशित

मुंबई। हर कहानी के दो पहलू होते हैं, लेकिन सच हमेशा एक ही होता है। इसी विचार के साथ जियोहॉटस्‍टार के लोकप्रिय कानूनी ड्रामा ‘क्रिमिनल जस्टिस’ की वापसी होने जा रही है। दर्शकों को एक बार फिर कोर्टरूम की गवाही और जिरह के बीच इंसाफ की जंग देखने को मिलेगी, जहां अभिनेता पंकज त्रिपाठी अपने चर्चित किरदार माधव मिश्रा के रूप में लौट रहे हैं।

‘क्रिमिनल जस्टिस – ए फैमिली मैटर’ का यह चौथा सीज़न एक अप्रत्याशित हत्या और गहराते प्रेम प्रसंग की पृष्ठभूमि में बुना गया है, जहां दांव पहले से कहीं ज्यादा ऊंचे हैं। इस बार कहानी और भी बड़ी, गंभीर और रहस्यमयी होगी, जिसे निर्देशित किया है रोहन सिप्पी ने। यह सीरीज़ 22 मई 2025 से केवल जियोहॉटस्‍टार पर स्ट्रीम की जाएगी। इसे अप्लॉज़ एंटरटेनमेंट ने बीबीसी स्टूडियोज़ इंडिया के साथ मिलकर निर्मित किया है।

इस नए अध्याय में पंकज त्रिपाठी के साथ एक मजबूत कलाकारों की टोली नजर आएगी, जिनमें मोहम्मद जीशान अय्यूब, सुरवीन चावला, मीता वशिष्ठ, आशा नेगी, श्वेता बसु प्रसाद, खुशबू अत्रे और बरखा सिंह प्रमुख भूमिकाओं में शामिल हैं। यह टीम मिलकर एक ऐसा ड्रामा पेश करेगी, जो न सिर्फ मनोरंजक होगा बल्कि भावनात्मक रूप से भी दर्शकों को छुएगा।

निर्देशक रोहन सिप्पी ने इस अवसर पर कहा कि पंकज त्रिपाठी के साथ फिर से काम करना उनके लिए एक सुखद अनुभव रहा है। उन्होंने माधव मिश्रा के किरदार को इतने जीवंत तरीके से निभाया है कि अब वह सिर्फ एक किरदार नहीं, बल्कि दर्शकों के लिए एक यादगार शख्सियत बन चुका है। इस सीज़न में भी कई उम्दा कलाकार जुड़ रहे हैं, जो इस कहानी को और प्रभावशाली बनाते हैं। हमें विश्वास है कि दर्शक इस नए सीज़न से भी उतना ही जुड़ाव महसूस करेंगे जितना उन्होंने पहले किया है।

अपने किरदार के बारे में बात करते हुए अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने कहा कि ‘क्रिमिनल जस्टिस’ उनके लिए किसी घर वापसी जैसा है। हर बार जब वह माधव मिश्रा के रूप में लौटते हैं, तो ऐसा लगता है जैसे एक पुराने दोस्त से दोबारा मुलाकात हो रही हो – ऐसा दोस्त जो हर बार कुछ नया सिखा जाता है। उन्होंने कहा कि यह किरदार सिर्फ एक भूमिका नहीं, बल्कि एक अनुभव है जिसे वह अपने साथ लेकर चलते हैं। हर नए सीज़न के साथ यह रिश्ता और भी मजबूत होता जाता है।

‘ क्रिमिनल जस्टिस – ए फैमिली मैटर’ की इस नई पेशकश में दर्शकों को एक बार फिर कोर्टरूम की दुनिया में ले जाया जाएगा, जहां माधव मिश्रा इंसाफ के लिए हर चुनौती का सामना करते हैं। यह सीरीज़ 22 मई 2025 से सिर्फ जियोहॉटस्‍टार पर उपलब्ध होगी ।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by JioHotstar (@jiohotstar)

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

IPL
Punjab Kings

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!