PVR INOX पिक्चर्स को मिला आमिर खान प्रोडक्शंस की 'सितारे ज़मीन पर' का डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स

Updated: 29 Apr, 2025 02:30 PM

pvr inox pictures gets distribution rights of  sitare zameen par

आमिर खान प्रोडक्शंस की आगामी फिल्म सितारे ज़मीन पर अपनी घोषणा के बाद से ही सुर्खियों में बनी हुई है।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। आमिर खान प्रोडक्शंस की आगामी फिल्म सितारे ज़मीन पर अपनी घोषणा के बाद से ही सुर्खियों में बनी हुई है। साल 2007 में आई हिट फिल्म तारे ज़मीन पर की यह स्पिरिचुअल सीक्वल बताई जा रही है, जिसका निर्देशन आर. एस. प्रसन्ना करेंगे। आमिर खान को दो साल से ज्यादा समय बाद बड़े पर्दे पर देखने का उत्साह दर्शकों के बीच चरम पर है। इस बीच एक दिलचस्प अपडेट सामने आया है: फिल्म के डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स PVR INOX पिक्चर्स ने हासिल कर लिए हैं और 1 मई से इसके ट्रेलर को सिनेमाघरों में दिखाया जा सकता है।

एक सूत्र ने जानकारी दी, आमिर खान और पीवीआर इनॉक्स टीम के बीच लंबे समय से संबंध हैं। 14 मार्च को उनके 60वें जन्मदिन के मौके पर पीवीआर इनॉक्स की एग्ज़िबिशन टीम ने देशभर के अपने सिनेमाघरों में उनकी कुछ बेहतरीन फिल्मों का महोत्सव आयोजित किया था। इस उत्सव से एक हफ्ते पहले आमिर ने जावेद अख्तर के साथ एक दिलचस्प बातचीत की थी, जो मुंबई के पीवीआर जुहू में आयोजित हुई थी। और यही नहीं, तारे ज़मीन पर जो 2007 में रिलीज़ हुई थी, उसका भी PVR से गहरा नाता रहा है। उस समय इसे PVR पिक्चर्स ने सह-निर्मित किया था, जिसमें संजीव कुमार बिजली और अजय बिजली ने आमिर खान प्रोडक्शंस के साथ मिलकर काम किया था। ऐसे में ये पूरी कहानी एक तरह से फुल सर्कल में लौट आई है।

सूत्र ने आगे बताया, अगर सब कुछ योजना के अनुसार हुआ, तो आमिर खान 30 अप्रैल, बुधवार को सितारे ज़मीन पर का ट्रेलर डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लॉन्च करेंगे। 1 मई से इसे सिनेमाघरों में बड़े पर्दे पर देखा जा सकेगा। पीवीआर इनॉक्स की योजना है कि वे इसे देशभर के अपने सभी सिनेमाघरों में रेड 2, थंडरबोल्ट्स, द भूतनी जैसी नई फिल्मों के साथ दिखाएं।”

आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बन रही सितारे ज़मीन पर में आमिर खान और जेनेलिया देशमुख मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन आर. एस. प्रसन्ना करेंगे।

 

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!