Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 11 May, 2025 05:27 PM
पीएम मोदी का सेना को निर्देश, पाकिस्तान की हर गोली का जवाब गोले से दे भारत
नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान को कड़ा संदेश देते हुए कहा है कि भारत अब पहले की तरह चुप नहीं बैठेगा। पीएम मोदी ने दो टूक शब्दों में कहा, “अगर पाकिस्तान की ओर से गोली चलेगी तो यहां से गोला भी जाएगा।” यह बयान ऐसे समय पर आया है जब हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में कई बेगुनाहों की जान गई थी।
प्रधानमंत्री का यह बयान साफ संकेत है कि भारत अब आतंकी हमलों और पाकिस्तान की चालबाजियों को बर्दाश्त नहीं करेगा। इससे पहले भी भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पीओके में आतंकी ठिकानों को तबाह कर सख्त संदेश दिया था। अब देश की जनता भी सरकार के इस रुख की तारीफ कर रही है और उम्मीद जता रही है कि ऐसे कदमों से पाकिस्तान को सबक मिलेगा।