Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 11 May, 2025 08:08 PM

भारतीय वायुसेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के हवाई ठिकानों और आतंकवाद से जुड़ी महत्वपूर्ण साइट्स पर सफल हवाई हमले किए हैं। इस मिशन के बाद सभी भारतीय पायलट सुरक्षित और सकुशल घर लौट आए हैं।
नेशनल डेस्क: भारतीय वायुसेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के हवाई ठिकानों और आतंकवाद से जुड़ी महत्वपूर्ण साइट्स पर सफल हवाई हमले किए हैं। इस मिशन के बाद सभी भारतीय पायलट सुरक्षित और सकुशल घर लौट आए हैं। रविवार शाम एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में वायुसेना अधिकारियों ने यह जानकारी दी और कहा कि सभी लक्ष्यों को सफलता से निशाना बनाया गया है। भारतीय वायुसेना का यह ऑपरेशन उन इलाकों में अंजाम दिया गया जहां से पाकिस्तान द्वारा भारत विरोधी गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा था। इस कार्रवाई में आतंकवादी शिविरों, निगरानी रडारों और अन्य सामरिक ठिकानों को पूरी तरह निष्क्रिय कर दिया गया। वायुसेना ने यह स्पष्ट किया कि उनका लक्ष्य सिर्फ सैन्य और आतंकी ठिकानों को खत्म करना था और इसमें कोई नागरिक नुकसान नहीं हुआ।
पाकिस्तान के दावों पर वायुसेना का जवाब
जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में वायुसेना अधिकारियों से पाकिस्तान के उस दावे के बारे में पूछा गया कि उन्होंने दो भारतीय जेट विमानों को मार गिराया है, तो अधिकारी ने जवाब दिया कि फिलहाल हम हवाई युद्ध की स्थिति में हैं इसलिए इस तरह की बातों पर टिप्पणी करना रणनीतिक रूप से ठीक नहीं होगा। उन्होंने इतना जरूर कहा कि हमारे सभी पायलट सुरक्षित लौट आए हैं और हमने अपने सभी निर्धारित लक्ष्य हासिल कर लिए हैं। इस पूरे अभियान में भारत की वायु रक्षा प्रणाली पूरी तरह सतर्क और सक्रिय रही। किसी भी जवाबी हमले की स्थिति में वायुसेना पूरी तरह तैयार है और दुश्मन की हर हरकत पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।