गर्मी का मौसम और बिजली का कट लगना कर रहा लोगों को परेशान

Edited By Auto Desk,Updated: 28 Apr, 2022 01:38 PM

summer weather and power cuts are bothering people

गर्मी का मौसम और बिजली का कट लगना कर रहा लोगों को परेशान

अंबाला: एक और जहाँ महंगाई चरम सीम पर है दूसरी और बिजली कटो कि मार से आम लोगों का जीना मुहाल हो रहा है।  खासकर व्यापार करने वाले लोगों को काफी नुक्सान हो रहा हैं, क्योंकि लाइट के कारण उनका फ्रिज में रखा हुआ सामान खराब हो रहा हैं।  हालांकि लोग इन्वर्टर भी चला रहें हैं लेकिन वो भी चार्ज न होने के कारण फेल हो रहें हैं। दूसरी और जनरेटर व्यापारी वर्ग इस लिए ज्यादा नहीं चला पा रहे क्योंकि डीजल लगातार महंगा होता जा रहा हैं।  अप्रैल के महीने मे गर्मी भी बहुत अधिका होती है इसलिए लोगो का जीना मुहाल जो गया हैं।

जैसे ही मौसम ने करवट बदली और गर्मी का मौसम शुरू हुआ वैसे ही हरियाणा में बिजली कटों की समस्या ने अपना विकराल रूप ले लिया है। जिसके कारण दिन भर में 30 से 35 बार विभाग के द्वारा बिजली के कट लगाए जाते हैं और ऐसे में बिजली आती कम है और जाती ज्यादा है। एक तरफ तो भाजपा-जजपा की गठबंधन सरकार प्रदेश में 24 घंटे बिजली देने की बात करती है वहीं दूसरी तरफ मात्र 8 से 10 घंटे ही बिजली उपलब्ध हो रही है और उसमें भी बिजली आने का कोई समय नहीं है जिसके कारण आम आदमी ना तो दिन में काम कर पा रहा है और ना ही रात में चैन से सो पा रहा है। बिजली कटौती को लेकर जब अंबाला के निवासी वह व्यापारियों से बात की गई तो उनका कहना है कि बिजली कटो को लेकर आम वर्ग बहुत परेशान है। बिजली आने का ना कोई समय है और ना ही जाने का व्यापारियों को जरनेटर चलाना पड़ता है और डीजल के दाम भी आसमान को छू रहे हैं। लोगों को कहना है कि बिजली के कटो की वजह से उनके व्यापार और गृहस्थी पर भी बहुत असर पड़ रहा है फ्रिज में रखा हुआ सारा सामान खराब हो जाता है। घरों में बिजली ना होने की वजह से पानी की मोटर नहीं चल पा रही हो और पानी की वजह से लोगों को बहुत दिक्कत हो रही है। हमारा सरकार से अनुरोध है कि स्थिति से लोगों को जल्दी ही बाहर निकाला जाए।

 

 

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!