राज्य स्तरीय कला उत्सव में थ्री डी पेंटिंग प्रतियोगिता में ईशा ने पाया प्रथम स्थान

Edited By Surinder Kumar,Updated: 18 Dec, 2020 04:53 PM

isha got first position in 3d painting competition at state level art festival

3 दिवसीय राज्य स्तरीय कला उत्सव में सभी जिलों में जिला स्तरीय ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस बारे जानकारी देते हुए जिला परियोजना अधिकारी देवेंद्र चौहान ने बताया कि प्रतियोगिता 15 से 17 दिसम्बर तक चली जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर भाग...

ऊना(सुरेन्द्र): 3 दिवसीय राज्य स्तरीय कला उत्सव में सभी जिलों में जिला स्तरीय ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस बारे जानकारी देते हुए जिला परियोजना अधिकारी देवेंद्र चौहान ने बताया कि प्रतियोगिता 15 से 17 दिसम्बर तक चली जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में नौ प्रकार की प्रतिस्पर्धाओं में विद्यार्थियों ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया। देवेंद्र चौहान ने बताया कि कला उत्सव में राजकीय उच्च विद्यालय ऊना की छात्रा ईशा ने थ्री डी पेंटिंग में प्रदेश भर में प्रथम स्थान अर्जित किया, पारंपरिक लोक संगीत गायन में लड़कियों के वर्ग में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ऊना की अंजू ने तीसरा स्थान, पारंपरिक लोक संगीत गायन लडक़ों के वर्ग में माऊंट कार्मेल सीनियर सेकेंडरी स्कूल ऊना के छात्र प्रियांश सैणी ने द्वितीय स्थान व स्थानीय खिलौने एवं खेल प्रतियोगिता में राजकीय उच्च विद्यालय तनोह की छात्रा कामाक्षी ने तीसरा स्थान हासिल किया।

देवेंद्र चौहान ने बताया कि प्रदेश स्तर पर विभिन्न स्पर्धाओं में प्रथम आने वाले छात्र व छात्राएं दस जनवरी से प्रारंभ होने वाले राष्ट्रीय कला उत्सव-2020 में अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने राज्य स्तर पर विजेता रहे सभी छात्राओं, उनके अभिभावकों व अध्यापकों को बधाई दी तथा इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को भविष्य में और अधिक मेहनत कर आगे बढऩे की प्रेरणा दी। उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय कला उत्सव 2020 का आयोजन वैश्विक महामारी के चलते ऑनलाईन माध्यम से परियोजना निदेशक वीरेंद्र शर्मा की देखरेख में आयोजित हुआ, जिसमें जिला समन्वयक सतविंदर चावला, तकनीकी टीम में ललित मोहन, प्रितपाल, मीना शर्मा व कला अध्यापक कमल किशोर, संगीत अध्यापक रंजीत कुमार, शिव रतन का भी विशेष योगदान रहा।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!