न्यूयॉर्क: बच्चे की नादानी ने ली 12 लोगों की जान

Edited By Punjab Kesari,Updated: 30 Dec, 2017 02:46 PM

12 people died in new york for child desipience

अमेरिका के न्यूयॉर्क की एक बहुमंजिली इमारत में हाल ही में लगी आग का मुख्य कारण तीन वर्षीय बच्चे का जलते स्टोव से खेलना था जिसमें चार बच्चों समेत 12 लोगों की मौत हो गई। आग के कारणों की जांच कर रहे एक अधिकारी ने कल यह जानकारी दी। वर्ष 1990 के बाद सबसे...

न्यूयॉर्क: अमेरिका के न्यूयॉर्क की एक बहुमंजिली इमारत में हाल ही में लगी आग का मुख्य कारण तीन वर्षीय बच्चे का जलते स्टोव से खेलना था जिसमें चार बच्चों समेत 12 लोगों की मौत हो गई। आग के कारणों की जांच कर रहे एक अधिकारी ने कल यह जानकारी दी। वर्ष 1990 के बाद सबसे भयावह हादसे के जांचकर्ता अधिकारी ने कैरेन फ्रेंकिस परिवार के बच्चे की मां के हवाले से बताया कि मासूस आंख बचाकर बार-बार रसोई घर में जलती गैस को पकडऩे के लिए भागता था और उसकी यह आदत सी बन गई थी। घटना वाले दिन भी वह रसोई में पहुंच कर आग से खेलने लगा। 
PunjabKesari
अग्निशमन विभाग के आयुक्त डेनियल नीग्रो ने बताया कि पांचवे मंजिल के पहले तले पर रहने वाले इस परिवार का बच्चा वीरवार की मध्य रात्रि में किचन में चला गया और वहां से उसकी चिल्लाने की आवाजें आयीं और फिर धुंआ और आग की लपटें उठतीं दिखाई दीं। तत्काल उसकी मां बच्चे और उसके छोटे भाई को लेकर बाहर भागी और दरवाजे को उसने खुला छोड़ दिया। देखते ही देखते आग अन्य मंजिलों तक भी फैलने लगी। चारों तरफ धुंआ भर गया और ऑक्सीजन के लिए कुछ लोग अपनी खिड़कियां खोल रहे थे। 
PunjabKesari
न्यूयार्क पुलिस विभाग के मुताबिक बच्चे की वजह से आग लगने की घटना सामान्य नहीं है। बच्चों को निगरानी में रखना चाहिए और आग लगने पर घर के सभी लोगों के निकल जाने के बाद दरवाजा बंद कर दिया जाना चाहिए। दमकलकर्मियों ने इमारत से 12 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया। इनमें चार लोगों को झुलस जाने के कारण गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राहत और बचाव कार्याें में 160 दमकलकर्मी जुटे हुए थे।न्यूयार्क रेडक्रॉस के प्रवक्ता माइकल डी वुलपीलीयर्स ने कहा कि इस हादसे में 14 परिवार बेघर हो गये हैं जिनमें से चार ने होटल में शरण ली है। इसके अलावा भी 10 परिवार और हैं जिनसे हमारा संपर्क नहीं हो पाया है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!