समुद्र में मालवाहक पोत-नौका के बीच टक्कर, 13 लोग लापता

Edited By Tanuja,Updated: 01 Mar, 2020 09:43 AM

13 missing off japan after cargo ship fishing boat collide

त्तरी जापान के पास समुद्र में एक मालवाहक पोत के मछलियां पकड़ने की नौका से टकरा जाने से पोत में सवार 13 लोग लापता हो गए...

इंटरनेशनल डेस्कः उत्तरी जापान के पास समुद्र में एक मालवाहक पोत के मछलियां पकड़ने की नौका से टकरा जाने से पोत में सवार 13 लोग लापता हो गए। जापान तटरक्षक बल के प्रवक्ता तोमोयुकी हंजवा ने बताया कि बेलीज के झंडे वाला 1,989 टन वजनी मालवाहक पोत गुओशिंग 1 करीब 3,000 टन लोहे का कबाड़ा ले जा रहा था। उन्होंने बताया कि गुओशिंग 1 और 138 टन वजनी जापानी मत्स्य नौका के बीच अंतरराष्ट्रीय समयानुसार शनिवार को रात करीब 10 बजे टक्कर हुई।

 

टक्कर होने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। हंजवा ने बताया कि गुओशिंग 1 में चालक दल के 14 सदस्य सवार थे। वे चीन एवं वियतनाम के नागरिक हैं। इनमें से 13 लोग लापता हैं और तटरक्षक उनकी तलाश कर रहे हैं। वियतनाम के एक नागरिक को पास की एक नौका ने बचा लिया जबकि मत्स्य नौका में सवार चालक दल के सभी 15 सदस्य सुरक्षित हैं। ये सभी जापानी नागरिक हैं।  

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!