यमन में हिंसा में 40 नागरिकों की मौत, 250 घायल

Edited By shukdev,Updated: 11 Aug, 2019 08:35 PM

40 civilians killed 250 injured in yemen violence

यमन की राजधानी एवं बंदरगाह शहर अदन में इस सप्ताह भड़की ताजा हिंसा में अब तक कम से कम 40 नागरिक मारे जा चुके हैं तथा 260 अन्य घायल हुए हैं। यमन में संयुक्त राष्ट्र के आवासीय समन्वयक लिजे गरांदे ने रविवार को जारी बयान में यह जानकारी....

अदन : यमन की राजधानी एवं बंदरगाह शहर अदन में इस सप्ताह भड़की ताजा हिंसा में अब तक कम से कम 40 नागरिक मारे जा चुके हैं तथा 260 अन्य घायल हुए हैं। यमन में संयुक्त राष्ट्र के आवासीय समन्वयक लिजे गरांदे ने रविवार को जारी बयान में यह जानकारी दी। बयान में कहा गया,‘गत आठ अगस्त के बाद से अदन शहर में भड़की हिंसा में कई नागरिक मारे जा चुके हैं और घायल हुए हैं। प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक कम से कम 40 लोग मारे गए तथा 260 अन्य घायल हैं।'

PunjabKesari
अदन में बुधवार को तब हिंसा शुरू हुई जब राष्ट्रपति भवन की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों तथा दक्षिणी ट्रांजिशनल काउंसिल के अलगाववादियों के बीच संघर्ष शुरू हुआ। इस तनाव के कारण अबतक कई लोगों की मौत हो चुकी है और कई अन्य घायल हैं। जब पूरे विश्व में मुसलमान जब अपने सबसे पवित्र त्योहारों मेें से एक ईद अल अजहा (बकरीद) मनाने की तैयारियों में जुटे हुए हैं तो मुस्लिम बहुल यमन के लोग हिंसा में जुटे हुए हैं। गरांडे ने कहा,‘यह दिल तोड़ने वाली बात है कि ईद अल-अजहा के दौरान कई परिवार शांति और सद्भाव में एक साथ जश्न मनाने के बजाय अपने प्रियजनों की मृत्यु का शोक मना रहे हैं। हम उन लोगों के परिवारों के लिए अपनी सच्ची संवेदना प्रकट करते हैं जिनके परिजन इस दौरान हताहत हुए हैं।'

PunjabKesari
संयुक्त राष्ट्र के आंकड़ों के मुताबिक वर्तमान में कम से कम 34 मानवीय संगठन अदन में काम कर रहे हैं। मानवीय कार्यकर्ता 10 लाख 90 हजार लोगों के लिए भोजन सहायता और प्रत्येक माह 16 लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित पानी तक पहुंच प्रदान करने में मदद कर रहे हैं। इससे पहले रविवार को, अलगाववादियों ने कथित तौर पर अदन में संघर्ष विराम में शामिल होने के लिए सहमति व्यक्त की और शहर में उनके नियंत्रण वाले क्षेत्र से वापसी शुरू कर दी।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!