ISIS प्रमुख बगदादी का  आतंकियों के लिए आडियो संदेश जारी

Edited By Tanuja,Updated: 23 Aug, 2018 10:57 AM

abu bakr al baghdadi purportedly releases message for isis

आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (ISIS) ने इस साल पहली बार अपने मुखिया अबु बकर अल-बगदादी का एक कथित ऑडियो जारी किया है, जिसमें वह आतंकियों से अल्लाह द्वारा ली जा रही परीक्षा की घड़ी में एक रहने को कह रहा है...

बगदादः  आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (ISIS) ने इस साल पहली बार अपने मुखिया अबु बकर अल-बगदादी का एक कथित ऑडियो जारी किया है, जिसमें वह आतंकियों से अल्लाह द्वारा ली जा रही परीक्षा की घड़ी में एक रहने को कह रहा है। यह ऑडियो संदेश करीब 55 मिनट का है।   मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बगदादी ऑडियो में कह रहा है कि उसके समर्थकों की भय और भूख से परीक्षा ली जा रही है लेकिन खुशखबरी उन्हें ही मिलेगी जो सब्र के साथ इसका सामना करेंगे। यह ऑडियो मेसेज बुधवार को ISIS के मीडिया विंग अल-फुरकान ने जारी किया है। हालांकि, अभी तक इसकी पुष्टी नहीं की जा सकी है कि ऑडियो में जिस शख्स की आवाज है वह बगदादी ही है। 

US सेंट्रल कमांड के प्रवक्ता कैप्टन विलियम अर्बन ने बताया, 'यूएस सेंट्रल कमांड को इस कथित ऑडियो के बारे में जानकारी है। वह इस ऑडियो पर आकलन को लेकर किसी तरह का बयान नहीं देंगे। हमें नहीं पता  बगदादी कहां है, लेकिन हम उसे युद्धभूमि से हटाने में रुचि रखते हैं।' विलियम ने आगे कहा, 'मुझे नहीं लगता कि अमरीकी सरकार के किसी भी आधिकारिक सूत्र ने बगदादी के मरने का दावा किया हो।' जब उनसे पूछा गया कि क्या यूएस अधिकारियों को लगता है कि बगदादी जिंदा है तो उन्होंने जवाब दिया, 'हां'। 

अगर यह ऑडियो बगदादी का ही है तो अक्तूबर 2017 में ISIS  के पतन के बाद यह उसका पहला संदेश होगा। ऑडियो में बोल रहा शख्स लगातार ISIS एस की हो रही हार का भी हवाला देता हुआ सुना गया।  संदेश में कहा गया है, 'एक सच्चे मुजाहिदीन के लिए जीत या हार इस बात पर निर्भर नहीं करती कि उसके कब्जे में कितने शहर हैं, उसके पास अंतरमहाद्वीपीय मिसाइलें हैं या स्मार्ट बॉम्ब हैं या नहीं, या फिर उसके कितने समर्थक हैं। यह इस बात पर निर्भर करता है कि उसे अल्लाह पर कितना भरोसा है।' 

बगदादी ने रिकॉर्डिंग में पश्चिम एशिया, एशिया और अफ्रीका में अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा, ‘अल्लाह की रहमत से खलीफा बना रहेगा।’अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यह संदेश कब रिकॉर्ड किया गया लेकिन बगदादी सीरिया के उत्तर पूर्वी हिस्से के पुनर्निर्माण के लिए गत सप्ताह सऊदी अरब द्वारा 10 करोड़ डॉलर दिए जाने की आलोचना करता दिखाई दिया। उसने अमरीका और रूस को धमकी देते हुए कहा कि जिहादियों ने उनके लिए ‘भयावहता’ की तैयारी की है। 

रूस और अमरीका आईएस के खिलाफ हमलों का समर्थन करते हैं। आईएस सरगना आखिरी बार जुलाई 2014 में इराक के दूसरे बड़े शहर मोसुल में सार्वजनिक तौर पर दिखाई दिया था। बगदादी को कई बार मृत घोषित किया गया लेकिन एक इराकी खुफिया अधिकारी ने मई में बताया कि वह अब भी जिंदा है और सीरिया में रह रहा है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!