वाणिज्य दूतावास पर हवाई हमले करने वालों पर होगी कार्रवाई, ईरान ने दी चेतावनी

Edited By Rahul Singh,Updated: 05 Apr, 2024 07:40 PM

action will be taken against those who carried out air strikes on the consulate

ईरान के सैन्य बल ‘रिवोल्यूशनरी गार्ड' के कमांडर ने सीरिया में ईरानी वाणिज्य दूतावास पर हवाई हमले में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई किये जाने की शुक्रवार को चेतावनी दी। इस हमले में ईरान के दो जनरल समेत समूह के सात सदस्यों की मौत हो गई थी।

तेहरान : ईरान के सैन्य बल ‘रिवोल्यूशनरी गार्ड' के कमांडर ने सीरिया में ईरानी वाणिज्य दूतावास पर हवाई हमले में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई किये जाने की शुक्रवार को चेतावनी दी। इस हमले में ईरान के दो जनरल समेत समूह के सात सदस्यों की मौत हो गई थी। हमले के लिए इजराइल को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। हमले में ईरान का वाणिज्य दूतावास नष्ट हो गया था। 

सीरिया की राजधानी दमिश्क में एक हवाई हमले में मारे गए ‘रिवोल्यूशनरी गार्ड' के सात सदस्यों के समर्थन में यहां हजारों की संख्या में जुटे लोगों ने इजराइल और अमेरिका विरोधी नारे लगाये। ईरान की राजधानी तेहरान में प्रदर्शनकारी तेहरान विश्वविद्यालय की ओर बढ़े, जहां रिवोल्यूशनरी गार्ड के कमांडर जनरल हुसैन सलामी ने लोगों को संबोधित किया। सलामी ने कहा कि इजराइल द्वारा किये गये हर हमले का मुंह तोड़ जवाब दिया जायेगा। गाजा में छह महीने पुराने इजराइल-हमास युद्ध की पृष्ठभूमि में तनाव बढ़ने की आशंका है। इस्लामी आतंकवादी समूह हमास ने गाजा में 17 वर्ष तक शासन किया था। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!