ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के बाद अब स्वास्थ्य मंत्री मैट हैकॉक को भी कोरोना पॉजिटिव

Edited By Yaspal,Updated: 27 Mar, 2020 07:03 PM

after pm of britain now health minister matt hancock is also corona positive

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। आपको बता दें कि ब्रिटेन में पिछले 24 घंटों में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। अब तक ब्रिटेन में कोरोना महामारी से मरने की संख्या 578 हो गई है। संक्रमित की...

इंटरनेशनल डेस्कः ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जानसन के बाद अब स्वास्थ्य मंत्री मैट हैकॉक में भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। शुक्रवार को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बैरिस जॉनसन को हल्के लक्षणों के बाद उनका कोरोना वायरस टेस्ट पाजिटिव आया था और अब उन्होंने डाक्टरों की सलाह के अनुसार 10 डाउनिंग स्ट्रीट में खुद को पृथक कर लिया है। सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो संदेश में ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने कहा है कि वह इस घातक वायरस के खिलाफ सरकार के संघर्ष में ब्रिटिश सरकार का नेतृत्व करते रहेंगे। देश में कोरोना 578 लोगों की जान ले चुका है।
PunjabKesari
उन्होंने ट्वीटर पर लिखा, ‘‘ पिछले 24 घंटे में मुझे हल्के लक्षण उभरे और टेस्ट पॉजिटिव आया है। अब मैं खुद को पृथक कर रहा हूं । लेकिन ऐसे समय में जब हम कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं मैं वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सरकार का नेतृत्व करता रहूंगा।।'' आपको बता दें कि ब्रिटेन में पिछले 24 घंटों में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। अब तक ब्रिटेन में कोरोना महामारी से मरने की संख्या 578 हो गई है। संक्रमित की संख्या 12 हजार के पार पहुंच गई है।



डाउनिंग स्ट्रीट के प्रवक्ता ने बताया कि गुरूवार को हल्के लक्षण उभरने के बाद प्रधानमंत्री का इंग्लैंड की मुख्य चिकित्सक प्रोफेसर क्रिस व्हीटी की सलाह पर कोरोना वायरस का टेस्ट कराया गया। नेशनल हेल्थ सर्विस स्टाफ (एनएचएस) ने 10 डाउनिंग स्ट्रीट पर जानसन का टेस्ट किया और परिणाम पॉजिटिव आया। प्रवक्ता ने बताया, ‘‘ सलाह के अनुसार, प्रधानमंत्री डाउनिंग स्ट्रीट में पृथक रह रहे हैं । कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में वह सरकार का नेतृत्व करते रहेंगे।'

PunjabKesari

ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स को भी हुआ कोरोना
इससे पहले ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स बुधवार को नोवेल कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। उनके कार्यालय ने इस बात की पुष्टि की थी। क्लेरेंस हाउस कार्यालय ने कहा कि महारानी एलिजाबेथ के सबसे बड़े बेटे प्रिंस चार्ल्स (71) में हल्के लक्षण दिखाए दिये थे और उनकी तबीयत ठीक है। टेलीग्राफ की खबर के अनुसार चार्ल्स की पत्नी कैमिला (72) की कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। दोनों स्कॉटलैंड में अलग थलग रह रहे हैं। खबर में कहा गया है , ''एबरडीनशर में नेशनल हेल्थ सर्विस ने उनकी जांच की।''
PunjabKesari
स्कॉटलैंड की मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने गुरुवार को कहा कि प्रिंस चार्ल्स की कोरोना वायरस संक्रमण की जांच की खास वजहें थी। एक दिन पहले ही प्रिंस चार्ल्स के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुयी थी। चार्ल्स अभी स्कॉटलैंड के एबरडीनशायर में पृथक हैं। इस बीच यह सवाल उठाए गए हैं कि उनकी जांच ‘‘एनएचएस ग्रैम्पियन'' से क्यों करायी गयी। बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार मुख्य चिकित्सा अधिकारी कैथरीन कैल्डरवुड ने कहा कि चार्ल्स की जांच क्लीनिकल कारणों के लिए करायी गयी थी। ब्रिटिश शाही निवास क्लेरेंस हाउस ने बुधवार को घोषणा की कि वेल्स के राजकुमार के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुयी है। क्लेरेंस हाउस ने कहा कि दंपत्ति "परीक्षण के लिए आवश्यक मानदंडों को पूरा कर रहे थे।" लेकिन राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा स्कॉटलैंड की वेबसाइट के अनुसार आम तौर पर लोगों का केवल तभी परीक्षण किया जाता है यदि किसी गंभीर बीमारी के कारण अस्पताल में भर्ती करने की आवश्यकता होती है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस बात पर भी सवाल उठाए गए हैं कि चार्ल्स को स्कॉटलैंड की यात्रा करने की अनुमति क्यों दी गई जब उनमें इसके हल्के लक्षण दिख रहे थे। इस बीच लोगों से आग्रह किया गया है कि वे पृथक रहने के लिए स्कॉटलैंड के दूरदराज के हिस्सों में अपने दूसरे घरों या छुट्टी के अवसरों का उपयोग नहीं करें क्योंकि इससे स्थानीय स्वास्थ्य सेवाओं पर अतिरिक्त दबाव पड़ सकता है।  

PunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!