सीरिया में विद्रोहियों के कब्जे वाले उत्तरपश्चिमी शहर इदलिब के एक बाजार और अन्य इलाकों में हवाई हमले में 24 लोगों की मौत हो गई।
बेरूत: सीरिया में विद्रोहियों के कब्जे वाले उत्तरपश्चिमी शहर इदलिब के एक बाजार और अन्य इलाकों में हवाई हमले में 24 लोगों की मौत हो गई। एक दिन पहले ही सीरिया में शांति के लिए रूस और अमेरिका के बीच सहमति बनी थी। सीरियन ऑब्जरवेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि फिलहाल यह साफ नहीं है कि हमला किसने किया। इदलिब के पास की कई जगहों पर हमले में कम से कम 90 लोग जख्मी हो गए।
ब्रिटेन स्थित संस्था हताहत असैन्य लोगों की संख्या की पुष्टि नहीं कर पाई। उसने कहा कि कुछ शव इतने जले हुए थे कि उसकी पहचान नहीं हो पाई। हमले में कई दुकानें बर्बाद हो गई और कारें क्षतिग्रस्त हो गई। जिनेवा में महत्वपूर्ण बैठक के बाद अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन कैरी और रूसी विदेश मंत्री सरगेई लावरोव ने कहा कि संघर्षविराम मुसलमानों के त्यौहार ईद-उल-जुहा के पहले दिन सोमवार से शुरू होगा।
ढूँढिये अपने सही जीवनसंगी को अपने ही समुदाय में भारत मैट्रिमोनी पर - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन करे!नवाज ने छिपाई पठानकोट जांच की जानकारियां: पीपीपी
NEXT STORY