कोरोना वायरस : अमेरिका अपने नागरिकों को भारत से लाने के लिए करेगा उड़ानों का इंतजाम

Edited By PTI News Agency,Updated: 29 Mar, 2020 12:25 PM

america will arrange flights to bring its citizens from india

अमेरिका सरकार कोरोना वायरस महामारी को फैलने से रोकने के लिए भारत में उड़ानें निलंबित होने और लॉकडाउन लागू किए जाने के चलते वहां फंस गए 2000 से अधिक नागरिकों को वापस लाने के लिए उड़ानों का इंतजाम कर रही है।

वाशिंगटन: अमेरिका सरकार कोरोना वायरस महामारी को फैलने से रोकने के लिए भारत में उड़ानें निलंबित होने और लॉकडाउन लागू किए जाने के चलते वहां फंस गए 2000 से अधिक नागरिकों को वापस लाने के लिए उड़ानों का इंतजाम कर रही है। प्रधान उप सहायक विदेश मंत्री (कोविड-19 पर वाणिज्यिक दूतावास विषयक ब्यूरो) इयान ब्राउनली ने कहा कि अकेले दिल्ली में करीब 1500 अमेरिकी हैं, मुम्बई में 600 से 700 अमेरिकी हैं और अन्य स्थानों पर 300 से 400 अमेरिकी हैं जिन्होंने अपनी पहचान बतायी है।

उन्होंने शुक्रवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘हम यहां विभिन्न विकल्पों पर काम कर रहे हैं। एक चर्च समूह भी है जिसने एक बड़ा विमान किराए पर लिया है। हम उस विमान के लिए जरूरी परमिट देने के काम में लगे हैं। वे लगभग 150 अमेरिकियों को निकालने के लिए तैयार हैं। हम भारत से सीधे अमेरिका के लिए विमानों का प्रबंध करने के लिए अमेरिका और विदेशी विमान सेवाओं के साथ काम कर रहे हैं।’

ब्राउनली ने कहा अनुमति संबंधी बातों से फिलहाल चीजें थोड़ी जटिल हो गयी हैं। हम इस दिशा में कार्रवाई के लिए तैयार हैं लेकिन भारत और अमेरिका दोनों देशों में अनुमति संबंधी मुद्दों के चलते वक्त लग रहा है। लेकिन हम आशावान हैं और हमारे आशावान होने की वजह भी है। हमें उम्मीद है कि करीब तीन दिन में इसके लिए उड़ानें शुरू हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि विदेश विभाग विदेशों में लॉकडाउन और/या उड़ानें रद्द होने की वजह से फंसे लेकिन स्वेदश लौटने के लिए मदद पाने को इच्छुक 33,000 नागरिकों पर नजर बनाए हुए है। पहले विदेश विभाग ने कहा था कि 50,000 लोग विदेशों में फंसे हैं लेकिन ब्राउनली ने कहा कि लिपिकीय भूल के चलते आंकड़ा ज्यादा दर्शा दिया गया।



 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!