आस्ट्रेलियाई नागरिक को राष्ट्रीय सुरक्षा के आधार पर हिरासत में लिया गया है: चीन

Edited By Isha,Updated: 25 Jan, 2019 12:27 PM

australian citizen has been detained on the basis of national security china

चीन ने बृहस्पतिवार को कहा कि चीनी मूल के आस्ट्रेलियाई लेखक एवं लोकतंत्र समर्थक यांग हेंगजुन को राष्ट्रीय सुरक्षा के चलते हिरासत में लिया गया है। हेंगजुन पश्चिम के ऐसे नवीनतम नागरिक हैं जो चीन की ओर से ऐसे आरोपों का सामना कर रहे हैं। यांग को ऐसे समय...

इंटरनेशनल डेस्कः चीन ने बृहस्पतिवार को कहा कि चीनी मूल के आस्ट्रेलियाई लेखक एवं लोकतंत्र समर्थक यांग हेंगजुन को राष्ट्रीय सुरक्षा के चलते हिरासत में लिया गया है। हेंगजुन पश्चिम के ऐसे नवीनतम नागरिक हैं जो चीन की ओर से ऐसे आरोपों का सामना कर रहे हैं। यांग को ऐसे समय हिरासत में लिया गया है जब पश्चिमी देशों और चीन के बीच तनाव बढ़ा हुआ है।

उपन्यासकार, लोकतंत्र समर्थक और पूर्व चीनी राजनयिक यांग को गत सप्ताह अमेरिका से चीन लौटने पर हिरासत में ले लिया गया था। चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनङ्क्षयग ने कहा, ‘‘बीजिंग स्टेट सुरक्षा ने यांग हेंगजुन के खिलाफ अनिवार्य कदम उठाया और जांच की जा रही है क्योंकि संदेह है कि वह ऐसी आपराधिक गतिविधियों में शामिल है जिससे चीन की राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा है। आस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री एम पेन ने पहले कहा था कि राजनयिकों ने मामले में चर्चा के लिए बीजिंग में चीन के अधिकारियों से मुलाकात की है और वे ‘‘और स्पष्टीकरण’’ मांग रहे हैं।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!