शख्स ने स्टोर से साढ़े 4 फुट का अजगर चुराकर रख लिया पैंट में, वीडियो वायरल

Edited By Tanuja,Updated: 03 Apr, 2019 01:20 PM

cctv footage captures man stealing python by putting it in his pants

आजतक लोगों ने गहने, रुपए और अन्य कीमती सामानों की चोरी के बारे में सुना होगा लेकिन अमेरिका में चोरी की एक ऐसी अजीब घटना सामने आई है जिसके बारे में जानकर हर कोई हैरान रह गया...

वॉशिंगटनः आजतक लोगों ने गहने, रुपए और अन्य कीमती सामानों की चोरी के बारे में सुना होगा लेकिन अमेरिका में चोरी की एक ऐसी अजीब घटना सामने आई है जिसके बारे में जानकर हर कोई हैरान रह गया। अमेरिका के शहर मीशिगन में पैट हाऊस से एक शख्स द्वारा की गई इस अजीब चोरी की वारदात कैमरे में कैद हो गई। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक Pet स्टोर में घुसकर इस शख्स ने साढ़े 4 फुट का अजगर चुराया और उसे अपनी पैंट मे छुपा लिया और चुपचाप स्टोर से निकल गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

PunjabKesari

हालांकि, इस शख्स ने आई लव माई पेट्स स्टोर से निकलने से पहले 6 डॉलर में एक चूहा खरीदा था। स्टोर के कर्मचारी ने डेली मेल को बताया कि इस शख्स की तलाश की जा रही है। स्टोर के कर्मचारी ने इस चोरी के बारे में अपने फेसबुक पेज पर घटना को लोगों के साथ साझा किया है। Emily Scheiwe ने फेसबुक पर अपनी पोस्ट में लिखा कि विश्वास नहीं हो रहा कि किसी ने हमारे बेहद खूबसूरत Ball Python को चुरा लिया। 20 मार्च 2019 को किसी ने इस खूबसूरत अजगर को गोद लिया था और जिस दिन हम उसे उसके घर छोड़ने जाने वाले थे उसी दिन उसे किसी ने चुरा लिया।



अगर आपके पास इस अज्ञात शख्स के बारे में कोई भी जानकारी हो तो कृप्या कर रॉकवुड पुलिस डिपार्टमेंट से संपर्क करें। स्टोर से अजगर को चुराकर जेब में रखते इस शख्स का वीडियो भी सामने आया है। यह वीडियो स्टोर में लगे सीसीटीवी कैमरे का है। इधर रॉकवुड पुलिस विभाग ने स्टोर के सीसीटीवी फुटेज को अपने फेसबुक पेज से शेयर किया है और लोगों से अजगर की तलाश करने में मदद मांगी है। करीब साढ़े चार फुट के अजगर को कोई शख्स अपनी पैंट की जेब में चुराकर ले गया, यह बात सुनकर सभी हैरान हैं।

PunjabKesari

फेसबुक पर अजगर के चोरी हो जाने की जानकारी मिलने के बाद कई लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। लोगों ने उम्मीद जताई है कि जल्दी ही इस अजगर को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा। इस बात का भी अंदेशा जताया जा रहा है कि शायद अजगर को तस्करी के मकसद से चुराया गया हो, फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!