छोटे भाई को आग से बचाने के लिए 12 साल की बच्ची ने उठाया ऐसा कदम, जानकर रह जाएंगे हैरान

Edited By Tanuja,Updated: 04 Mar, 2019 01:17 PM

chinese girl 12 burns to death protecting her younger brother from fire

चीन में एक बच्ची की जांबाजी का किस्सा सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है । इस 12 साल की बच्ची जिमो ने अपने छोटे भाई के लिए वो ...

बीजिंगः चीन में एक बच्ची की जांबाजी का किस्सा सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है । इस 12 साल की बच्ची जिमो ने अपने छोटे भाई के लिए वो कर दिखाया जो इस उम्र का बच्चे सोच भी नहीं सकते । बचपन से ही चेन जिमो अपनी जिम्मेदारियों को भली भांति समझने लगी थी। 12 साल की उम्र में वह इतनी समझदार हो गई कि जब घर में आ लगी तो उसने छोटे भाई मोजी को बचाने के लिए अपनी जान को दांव पर लगा दिया।

पिता चेन हो का कहना है कि जिमो अगर खुद पर कंबल ढक लेती तो आज जिंदा होती, लेकिन भाई को आग से बचाने के लिए उसने उसे अपने नीचे दबा लिया। वह रक्षा कवच बन कर भाई के ऊपर लेट गई ताकि आग उसके भाई तक न पहुंच सके। हुनान प्रांत के छेंगदे में स्थित जिमो के घर में 22 फरवरी की सुबह आग लगी। उस समय वह अपने छोटे भाई के साथ सो रही थी।

पिता चेन हो को जब आग का पता चला तो उन्होंने बेटे और बेटी की सुध ली। दोनों अपने कमरे में अचेत थे। इलाज के लिए मोजी और उसकी बहन जिमो को अस्पताल ले जाया गया। जिमो 55 फीसदी तक जल चुकी थी, जबकि मोजी का शरीर 28 फीसदी झुलसा था। जिमो ने पांच दिन तक मौत से संघर्ष किया लेकिन आखिर में वह जिंदगी की जंग हार गई।  

पिता चेन हो का कहना है कि जिमो बचपन से ही काफी समझदार थी व चार साल की उम्र से वह अकेले रहना सीख गई थी, क्योंकि वह खुद व्यवसाय करते हैं तो उनकी पत्नी रात की शिफ्ट में नर्स का काम करती हैं। छोटे भाई का जन्म हुआ तो जिमो उसकी भी देखभाल करने लगी। हादसे के बाद चेन हो ने अस्पताल का बिल चुकाने के लिए सात घंटे में लगभग 1 करोड़ पांच लाख रुपए (10 लाख युआन) का ऑनलाइन फंड एकत्र किया। उनका कहना है कि मोजी के ऑपरेशन का बिल चुकाने के बाद जो रकम बचेगी उसका इस्तेमाल वह चैरिटी में करेंगे। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!