चीनी वैज्ञानिकों ने अंतरिक्ष में विकसित किए चूहे के भ्रूण!

Edited By ,Updated: 17 Apr, 2016 09:48 PM

chinese scientists claim to have developed embryonic rat in space

चीनी वैज्ञानिकों ने पहली बार अंतरिक्ष में चूहे के शुरूआती चरण वाले भ्रूणों को सफलतापूर्वक विकसित करने ...

बीजिंग : चीनी वैज्ञानिकों ने पहली बार अंतरिक्ष में चूहे के शुरूआती चरण वाले भ्रूणों को सफलतापूर्वक विकसित करने का दावा किया है। अगले हफ्ते किसी भी वक्त पृथ्वी पर लौटने को तैयार एक सूक्ष्म-गुरूत्वीय उपग्रह (माइक्रोगै्रविटी सैटेलाइट) पर वैज्ञानिकों ने ये भ्रूण विकसित करने की बात कही है । चीनी शोध अकादमी (सीएएस) के शोधकर्ता दुआन एनकुई ने बताया कि छह अप्रैल को प्रक्षेपित एसजे-10 शोध उपग्रह में किसी माइक्रोवेव आेवेन की आकार के चैंबर में चूहे के 6,000 से ज्यादा भ्रूण विकसित किए गए। 
 
सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ ने खबर दी कि इनमें से 600 भ्रूणों को ऊंची रेजोल्यूशन वाले एक कैमरे के सामने रखा गया जिससे चार दिनों तक हर चार घंटे पर इनकी तस्वीरें ली गई और उन्हें धरती पर भेजा गया। दुआन ने कहा कि तस्वीरों में दिखाया गया कि दो-कोशिका वाले चरण से भ्रूण का विकास एसजे-10 के प्रक्षेपण के करीब 72 घंटे बाद हुआ। 
 
दो-कोशिका वाला चरण एक शुरुआती भ्रूणीय चरण है जिसमें कोशिका के अलग-अलग होने की प्रक्रिया संपन्न होती है। उन्होंने कहा कि इसमें पृथ्वी पर भ्रूणीय विकास के बराबर का ही समय लगा। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!