दुनिया में कोरोना संक्रमण के मामले अढ़ाई करोड़ के पार, 8.42 लाख से ज्यादा मौतें

Edited By Tanuja,Updated: 30 Aug, 2020 05:39 PM

corona infection cases exceed two and a half million in the world

पूरी दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले ढाई करोड़ के आंकड़े को पार कर गए हैं। जॉन हॉपकिंस विश्वविद्यालय द्वारा तैयार की गई तालिका के ...

वाशिंगटन:  पूरी दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले ढाई करोड़ के आंकड़े को पार कर गए हैं। जॉन हॉपकिंस विश्वविद्यालय द्वारा तैयार की गई तालिका के अनुसार अमेरिका में संक्रमण के 59 लाख मामले हैं। इसके बाद ब्राजील में 38 लाख और भारत में 35 लाख मामले हैं। अमेरिका के रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केन्द्र के अनुसार दुनियाभर में संक्रमित लोगों की संख्या इससे कहीं अधिक होने का अनुमान है।

 

केन्द्र के अनुसार जांच क्षमता सीमित होने और ऐसे मामले जिनमें संक्रमण के लक्षण नहीं हैं, उनका पता नहीं लग पाने के कारण अमेरिका में संक्रमण के मामले कहीं ज्यादा हो सकते हैं। महामारी पूरी दुनिया में अब तक 8,42,000 से अधिक लोगों की जान ले चुकी है जिनमें अमेरिका में 1,82,779 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद ब्राजील में 1,20,262 और मेक्सिको में 63,819 लोगों की इस बीमारी से मौत हुई है।  

 

पाकिस्तान में  264 नए मामले सामने आए 
पाकिस्तान में रविवार को कोविड-19 के 264 नए मामले सामने आए जिससे देश में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,95,636 हो गई है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटे में महामारी से चार और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 6,288 हो गई। मंत्रालय के अनुसार देश में अभी तक कुल 2,80,547 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 601 की हालत नाजुक है। पाकिस्तान में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 8,801 है। मंत्रालय ने कहा कि सिंध में 1,29,268 मामले, पंजाब में 96,741, खैबर-पख्तूनख्वा में 36,017, इस्लामाबाद में 15,611, बलूचिस्तान में 12,842, गिलगिट-बाल्टिस्तान में 2,863 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में संक्रमण के 2,294 मामले सामने आए हैं। अधिकारियों ने बताया कि देशभर में अभी तक कुल 26,03,129 जांच की गई हैं जिनमें से 21,434 जांच पिछले 24 घंटे में की गई हैं।  

 

ब्राजील में कोरोना के 41350 नए मामले
ब्राजील में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 41350 नए मामले सामने आए हैं और 758 मरीजों की मौत हुई है। स्वास्थ मंत्रालय ने बताया कि नए मामले सामने आने के साथ ही ब्राजील में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 3846153 हो गयी है जबकि मृतकों का आंकड़ा 120262 पहुंच गया है। देश में अब तक 30036812 लोग इस बीमारी से स्वस्थ हुए हैं। शुक्रवार को ब्राजील में कोेरोना के 43412 नए मामले सामने आए थे और 855 मरीजों की मौत हुई थी। ब्राजील अमेरिका के बाद दूसरा ऐसा देश है जहां कोरोना का सर्वाधिक प्रभाव है।  

 

UAE में  कुल 69328 संक्रमित
संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में शनिवार को कोरोना वायरस के 427 नए मामले सामने आने के साथ ही यहां इससे संक्रमित मरीजों की संख्या 69328 हो गयी है। स्वास्थ मंत्रालय ने बताया कि इस बीच इस वायरस से 341 और मरीज स्वस्थ हुए हैं और अब तक यहां कुल 60202 लोग इस महामारी को हरा चुके है जबकि कोरोना से मरने वालों की संख्या 379 है। उल्लेखनीय है कि खाड़ी देशों में UAE पहला ऐसा देश था जहां कोरोना वायरस के मामले सामने आए थे। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!