दुनिया में तेजी से बढ़ रहा कोरोना संक्रमणः  6 लाख से अधिक मौतें,  100 घंटे में 10 लाख मामलों का बना रिकार्ड

Edited By Tanuja,Updated: 19 Jul, 2020 10:49 AM

corona infection rapidly growing in the world

कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के कारण विश्वभर में छह लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है जबकि संक्रमितों की संख्या 1.42 करोड़ को पार कर गई है...

वाशिंगटनः कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के कारण विश्वभर में छह लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है जबकि संक्रमितों की संख्या 1.42 करोड़ को पार कर गई है।  अमेरिका स्थित जॉन्स हॉप्किन्स विश्वविद्यालय के शनिवार रात तक के आंकड़ों के अनुसार मृतक संख्या के मामले में अमेरिका शीर्ष पर है। अमेरिका में इस संक्रमण से 1,40,103 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके बाद संक्रमण से ब्राजील में 78,772 और ब्रिटेन में 45,358 लोगों की मौत हो चुकी है। जॉन्स हॉप्किन्स विश्वविद्यालय के आंकड़ों के अनुसार दुनिया भर में एक करोड़ 42 लाख लोग इस घातक वायरस से संक्रमित हैं, जिनमें से 37 लाख लोग अमेरिका में है। ब्राजील में 20 लाख और भारत में 10 लाख लोग संक्रमित हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने फिर से संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 2,59,848 नए मामले दर्ज किए। 

 

अमेरिका में संक्रमितों की संख्या 37.71 लाख के पार
दुनिया में पिछले 100 घंटे के दौरान कोरोना के 10 लाख से ज्यादा मामले दर्ज होने का रिकॉर्ड सामने आया है  180 देशों में जान गंवाने वालों की संख्या छह लाख के पार चली गई है। विश्व में इस खतरनाक महामारी को मात देकर ठीक होने वालों की संख्या 84.91 लाख से बस कुछ ही ज्यादा है।अमेरिका में वायरस ने सर्वाधिक कहर बरपाया है, जहां मृतकों की कुल संख्या 1.42 लाख पार हो गई है, जबकि संक्रमितों की संख्या 37.71 लाख के पार चली गई है। देश में शनिवार को लगातार दूसरे दिन एक दिन में 70,000 से ज्यादा मामले दर्ज हुए, जबकि 900 की मौत हुई। इसके बावजूद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वे देश में मास्क पहनने को जरूरी करने का आदेश नहीं देंगे।  

PunjabKesari

कोरोना मामले में दक्षिण अफ्रीका पांचवे स्थान पर
 दक्षिण अफ्रीका कोरोना वायरस संक्रमण के मामले में दुनिया का पांचवा देश बन गया है। यहां संक्रमण के मामले 3,50,879 पर पहुंच गए हैं। देश में शनिवार को संक्रमण के 13,285 नए मामले सामने आए और इसी के साथ संक्रमण के मामले बढ़ कर 3,50,879 हो गए हैं। संख्या के मामले में दक्षिण अफ्रीका ने पेरू को पीछे छोड़ दिया है। संक्रमण के पुष्ट मामलों में अब भी अमेरिका सबसे आगे हैं इसके बाद ब्राजील, भारत और रूस का नाम आता है। इस सूची में पांचवा नाम दक्षिण अफ्रीका का जुड़ गया है।  देश में संक्रमण से 4,948 लोगों की मौत हो चुकी है लेकिन साउथ अफ्रीकन मेडिकल रिसर्च काउंसिल ने अपनी एक हालिया रिपोर्ट में कहा कि छह मई से सात जुलाई के बीच देश में 10,944 मौत हुई हैं। 

 

अमेरिका के वाणिज्य मंत्री विल्बर रॉस अस्पताल में भर्ती 
अमेरिका के वाणिज्य मंत्री विल्बर रॉस को अस्पताल में भर्ती कराया है। अमेरिकी वाणिज्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि रॉस को ‘‘मामूली, गैर कोरोना वायरस संबंधी समस्याओं'' के लिए भर्ती कराया गया हैं प्रवक्ता ने शनिवार को एक बयान में बताया कि रॉस (82) की तबियत ठीक है और उन्हें जल्द ही अस्पताल से छुट्टी मिल जाने की उम्मीद है। मंत्रालय ने उनके स्वास्थ्य के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी। पूर्व बैंकर रॉस को फरवरी 2017 में वाणिज्य मंत्री बनाया गया था।

PunjabKesari

मैक्सिको में एक दिन में कोविड-19 के 7,600 से अधिक मामले
 मैक्सिको में कोरोना वायरस के बड़ी संख्या में मामले सामने आने का सिलसिला थम नहीं रहा है, जिससे अर्थव्यवस्था को फिर से खोलने की योजनाएं अधर में लटकी हैं। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि शनिवार को संक्रमण के 7,615 और मामले सामने आए तथा 578 लोगों की मौत हुई। इसके साथ ही मैक्सिको में कोविड-19 से मरने वाले लोगों की कुल संख्या 38,888 हो गई है और संक्रमण के अब तक 3,38,913 मामले आ चुके हैं। मैक्सिको में अभी तक बहुत कम संख्या में जांच की गई है। सरकारी प्रयोगशालाओं में अब तक 8,00,000 से अधिक नमूनों की जांच हुई है। मैक्सिको में जून में अर्थव्यवस्था को फिर से खोलने की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन कई राज्यों ने अपने कदम पीछे खींच लिए हैं।

 

चीन में  16 नए मामले
 चीन में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 16 नए मामले दर्ज किए गए, जिनमें से 13 स्थानीय संक्रमण के हैं जबकि तीन बाहर से आए मामले हैं। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग की ओर से रविवार को जारी दैनिक रिपोटर् के अनुसार स्थानीय संक्रमण के मामलों में सभी मामले उत्तर-पश्चिमी चीन के शिनजियांग उइगर स्वयत्तत क्षेत्र के हैं। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के मुताबिक इस दौरान कोविड-19 से किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है।

PunjabKesari

मिस्र में 24 घंटों के दौरान 63 लोगों की मौत 
 मिस्र में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से 63 लोगों की मौत होने से देश में इस महामारी से मरने वालों की संख्या 4251 हो गयी है।  मिस्र के स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता खालिद मेगाहेद ने शनिवार को बताया कि इस दौरान कोरोना संक्रमण के 698 नये मामले सामने आये हैं जिससे कुल संक्रमितों की संख्या 87 हजार का आंकड़ा पार कर 87,172 हो गयी है। यह लगातार 10वां दिन है जब मिस्र में नये मामलों की संख्या एक हजार से नीचे रही है। उल्लेखनीय है कि 19 जून को मिस्र में कोरोना संक्रमण के रिकॉडर् 1774 नये मामले सामने आये थे। इस बीच, कोरोना से संक्रमित 566 मरीजों को पूरी तरह से ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी। मंत्रालय के मुताबिक देश में अब तक 27,868 लोग पूरी तरह इसके संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। 

 

इसराईल में तीन माह बाद एक दिन में सर्वाधिक मौतें
 इसराईल दुनिया के उन चुनिंदा देशों में है जिसने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस  पर काफी हद तक काबू पा लिया है, लेकिन यहां पिछले 24 घंटों के दौरान 9 लोगों की मौत होने से इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 401 हो गई है। इससे पहले करीब तीन माह पूर्व 18 अप्रैल को कोविड-19 से एक दिन में सर्वाधिक 13 लोगों की मौत हुई थी यहां पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के रिकॉडर् 1906 नये मामले सामने आए हैं।  देश में इस समय कोरोना के 27,616 सक्रिय मरीज हैं जिनका इलाज किया जा रहा है। कोरोना के 589 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं जिनमें से 217 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है। इ 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!