रक्षामंत्री और विदेश मंत्री 24 अप्रैल को चीन के दौरे पर

Edited By Punjab Kesari,Updated: 12 Apr, 2018 08:38 PM

defense minister and external affairs minister on china visit on 24th april

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण 24 अप्रैल को बीजिंग के दौरे पर होंगी जहां वे शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की अलग अलग बैठकों में भाग लेंगी तथा सदस्य देशों के अपने समकक्षों से बातचीत करेंगी। एससीओ शिखर बैठक जून महीने में चीन के...

बीजिंग: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण 24 अप्रैल को बीजिंग के दौरे पर होंगी जहां वे शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की अलग अलग बैठकों में भाग लेंगी तथा सदस्य देशों के अपने समकक्षों से बातचीत करेंगी। एससीओ शिखर बैठक जून महीने में चीन के किंगदाओ शहर में होगी। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शामिल होने और चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के साथ बातचीत करने की संभावना है।

चीन, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, रूस, ताजिकिस्तान, उज्बेकिस्तान, भारत और पाकिस्तान एससीओ के सदस्य हैं। शिखर बैठक से पहले एससीओ मंत्रीस्तरीय और अधिकारिक स्तर की बैठकें करने जा रहा है ताकि शिखर बैठक का ठोस एजेंडा तैयार किया जा सके।

एससीओ विदेश एवं रक्षा मंत्रियों की बैठकें 24 अप्रैल को होनी हैं। ये बैठकें भी तकरीबन एक समय हो रही हैं। डोकलाम में चले 73 दिनों के गतिरोध के बाद पहली बार होगा कि भारत की तरफ से इस उच्च स्तर के दौरे होने जा रहे हैं। सुषमा और सीतारमण के चीन के अपने समकक्षों के साथ द्विपक्षीय बैठकें करने की संभावना है। 

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!